सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित हैं मोदी सरकार के 11 साल
DESK THE CITY NEWS
लंबगांव। भारतीय जनता पार्टी प्रतापनगर एंव मुखेम मंडल की बैठक लंबगांव में संपन्न हुई बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 11 वर्षों को सेवा, सुशासन एंव गरीब कल्याण को समर्पित बताया।
बैठक में पूर्व विधायक विजय पंवार ने कहा कि मोदी सरकार ने 11 वर्षों के कार्यकाल मे देश के अंतिम छोर तक के गरीब, किसान, महिलाओं एंव नौजवान युवाओं के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के साथ उल्लेखनीय कार्य किये है। उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओ से केंद्र एंव राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने का आहवान किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष हर्षमणि सेमवाल, मंडल अध्यक्ष मनोज रमोला, मुखेम मंडल अध्यक्ष बसंत चौहान, जिला मंत्री डा0 भान सिह नेगी, जिला उपाध्यक्ष जयेंद्र सेमवाल, भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री ममता पंवार, गुप्ता बिष्ट आदि मौजूद थे