853 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार
उत्तरकाशी। थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत के नेतृत्व में पुरोला पुलिस टीम द्वारा पुरोला-नौगांव रोड़ पर चेकिंग के दौरान रमेश सिंह राणा पुत्र अर्जुन सिंह राणा निवासी ग्राम फिताड़ी थाना मोरी मोटरसाइकिल से चरस की तस्करी करते हुये गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से 853 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृृत करने के साथ ही पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया। पुलिस टीम में म0उ0नि0 अक्षुरानी, हे0का0 गजेन्द्र सिंह, हे0का0 प्रमोद नेगी, का0 विपिन शर्मा शामिल थे।