गंगनहर में बढ़ते हादसों पर नगर पंचायत सख्त, सुरक्षा के लिए उठाए जाएंगे ठोस कदम’

गंगनहर में बढ़ते हादसों पर नगर पंचायत सख्त, सुरक्षा के लिए उठाए जाएंगे ठोस कदम’

 

पिरान कलियर।   कलियर क्षेत्र में गंगनहर के घाटों पर लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए नगर पंचायत ने कमर कस ली है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने अधिशासी अभियंता ऊपरी गंगनहर रुड़की को पत्र भेजकर घाटों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम तत्काल उठाने की मांग की है।
नगर पंचायत की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि हाल ही में गंगनहर में हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई थी। इस दुखद घटना ने प्रशासन को झकझोर कर रख दिया है। भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए नगर पंचायत द्वारा कुछ अहम सुझाव दिए गए हैं, जिन पर त्वरित कार्यवाही की आवश्यकता है। उन्होंने मांग की है कि घाटों पर लगी लोहे की रेलिंग के ऊपर और नीचे मजबूत जाल लगवाया जाए। दोनों घाटों को जोड़ने वाली लोहे की लटकती चेन को हटाकर स्थायी पुल या मजबूत संपर्क मार्ग बनाया जाए। घाटों पर 2-2 चौकीदारों की नियुक्ति की जाए ताकि निगरानी व्यवस्था बेहतर हो सके। नीली पुल के पास भी 2-2 चौकीदार तैनात किए जाएं और जलाशयों की सुरक्षा के लिए अन्य जरूरी इंतजाम किए जाएं। अध्यक्ष प्रतिनिधि ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन द्वारा जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में और भी जानलेवा हादसे हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *