नमामि गंगे के माध्यम से दिया योग, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश
Desk The City News
रूद्रप्रयाग। नमामि गंगे परियोजना के तहत राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग की इकाई द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ आज कोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य योग, स्वच्छता जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण को वैदिक परंपराओं से जोड़ते हुए जनजागरूकता बढ़ाना है।
इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने उपस्थित स्वयंसेवकों से उत्तराखंड की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं से प्रेरणा लेकर समाजहित में कार्य करने का आह्वान किया। महंत शिवानंद ने अपने उद्बोधन में वैदिक जीवनशैली के उच्च मूल्यों को अपनाने और मानसिक विकारों से दूर रहने की आवश्यकता पर बल दिया। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आशुतोष त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए योग एवं अध्यात्म को जीवन पुनरुत्थान का माध्यम बताया। कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केंद्र के राहुल डबराल एवं विजय वशिष्ठ ने स्वयंसेवकों को विभिन्न यौगिक क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर कार्यक्रम के सह-संयोजक श्रीकांत नौटियाल, डॉ.अंविता सिंह, डॉ. सुनीता असवाल, डॉ. गोपी प्रसाद, विशाल दत्ता, विपेंद्र, नेहा सिंह, प्रिया नौटियाल आदि उपस्थित थे।