योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए 16 से 27 जून तक आयोजित होगें शिविर

योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए 16 से 27 जून तक आयोजित होगें शिविर

Desk The City News

हरिद्वार। जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह ने अवगत कराया है कि सचिव जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के पत्र के क्रम में एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में धरती आबा जनजातीय अभियान उत्कृष्ट योजना की जन जागरूकता व भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से बुक्सा जनजाति के पात्र जनजातीय जनों को शतप्रतिशत लाभान्वित किये जाने हेतु दिनाँक 15 जून, 2025 से 30 जून, 2025 तक ‘‘धरती आबा अभियान और जागरूकता एवं लाभ संतृप्ति‘‘ शिविर का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने अवगत कराया है कि दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सम्बन्धित योजनाओं से जनपद में स्थित बुक्सा जनजाति के लोगों को लाभान्वित किये जाने हेतु निर्धारित किए गए कार्यक्रमों के अनुसार बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, जिनमें समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारी एवं प्रखण्ड स्तरीय अधिकारी भी स्वयं उपस्थित रहेंगे। सभी शिविर प्रातः 10.30 बजे से अपराहन 3.00 बजे तक संचालित किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *