एकम्स द्वारा भीषण गर्मी में राहगीरों को दी गई राहत, मीठे शीतल शरबत की छबील का किया गया वितरण
Desk The City News,
हरिद्वार। भीषण गर्मी और लू के चलते आमजन को राहत प्रदान करने हेतु एकम्स हेल्थ एंड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा मीठे शीतल शरबत की छबील लगाई गई। इस सेवा शिविर में संस्था के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और राहगीरों व स्थानीय निवासियों को ठंडे मीठे शीतल शरबत का वितरण किया गया।
नौतपा की तपिश को देखते हुए मनोकामना मंदिर, निकट शिवालिक नगर चौक, सी०आई०एस०एफ आवसीय कॉलोनी के सामने मीठे शीतल शरबत वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था की सचिव श्रीमती अर्चना जैन ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस बार भी समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर यह सेवा कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में मीठा शरबत न केवल लोगों को राहत प्रदान करता है, बल्कि इससे सेवा का भाव भी प्रबल होता है। संस्था का उद्देश्य न सिर्फ स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना है। बल्कि सामाजिक सेवाओं में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाना है।
इस मौके पर एकम्स के अधिकारियो में के0 डी0 शर्मा, इशांत, अंकित, ओमजी, पीयूष, मेघा सिंह, चेतना, टीना, आशीष, उज्जवल, सहदेव, पवन, धर्मवीर इत्यादि कई एकम्स के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

