पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने की राज्यपाल से भेंट
नैनीताल। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले दिग्गज कपिल देव ने मंगलवार को नैनीताल राजभवन में राज्यपाल ले.ज.से.नि. गुरमीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने परिवार और दोस्तों के साथ नैनीताल की वादियों का लुत्फ भी उठायाा। इस दौरान कपिल देव की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। किसी ने उनके साथ सेल्फी ली तो कोई ऑटोग्राफ लेने के लिए आतुर नजर आया। इस दौरान कपिल देव ने नैनीताल की खुबसूरत वादियों की सराहना की और प्राकृतिक धरोहर बताया। उन्होंने मॉल रोड पर चहलकदमी करने के साथ ही नैनी झील के आसपास प्रमुख स्थलों का भ्रमण भी किया।