औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर किया जाए समाधान

औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर किया जाए समाधान

 


हरिद्वार। जिला स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने निर्देशित करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित गति से समाधान किया जाये साथ ही सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने निर्देश दिए कि आगामी बैठक में जीएम सिडकुल को या कम से कम रीजनल मैनेजर को बुलाया जाए। सिडकुल क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती न करने तथा को वोल्टेज की समस्या का निस्तारण कराने के निर्देश विद्युत विभाग और पीटीसीयूएल के अधिकारियों को दिये। उन्होंने सिडकुल स्थित सिक्योरिटी गार्ड की संख्या बढ़ाये जाने और पीआरडी की तैनाती के साथ ही पीआरडी के जवान संबंधित थानाध्यक्ष को रिपोर्ट करेंगे ड्यूटी प्लान भी पुलिस के द्वारा बनाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने आरएम सिडकुल को 25 इंडस्ट्रीज को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए जिन्होंने अपने यहां आवास बना रखे है। उन्होंने बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल  पाइप लाइन डालने के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों को एक हफ्ते में गड्ढा मुक्त करने ओर ठेकेदार को क्षतिग्रस्त गड्ढे के चारों ओर बैरिकेडिंग लगाने के साथ ही साइन बोर्ड लगाने के निर्देश अधिशासी अभियंता जल संस्थान को दिए ।
उन्होंने एचआरडीए द्वारा उद्योगों का नक्शा पास होने के बावजूद नोटिस मिलने पर कहा कि एचआरडीए अपने कार्य क्षेत्र के बाहर किसी को नोटिस जारी न करे अगर उद्योगों का नक्शा पास है तो उन्हें बेमतलब परेशान न करने के निर्देश दिए।
बैठक में बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार, उपजिलाधिकारी रुड़की लक्ष्मी राज चौहान, एएसपी सदर वरुण चौधरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *