बच्चों को नृृत्य, योग के साथ सिखाया सेल्फ डिफेंस
देहरादून। सुधाविया कला केंद्र की ओर से वनखंडी महादेव मंदिर रायवाला में आयोजित समर कैंप में बच्चों को नृत्य, योग, लाठी, सेल्फ डिफेंस, जूडो, खेल, बैडमिंटन, मेहंदी, आर्ट एंड क्राफ्ट, इनडोर और आउटडोर गेम्स आदि के गुण सिखाए गए। मुख्य अतिथि आचार्य अनुराग और महादेव मंदिर के पंडित द्वारा सभी बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कत्थक नृत्यांगना दिव्या धीमान, योगाचार्य प्रथम शर्मा, जूडोका शिवानी धीमान और देवाशीष आदि उपस्थित रहे।