एनसीसी कैडेट को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
उत्तरकाशी। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वाधान में आयोजित एनसीसी के वार्षिक शिविर में कैडेट्स को आपदा सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया गया।
मास्टर ट्रेनर मस्तान भण्डारी ने कैडेट्स को भूकम्प पूर्व-दौरान-पश्चात की जानकारी, खोज-बचाव उपकरणों की उपयोगिता, जानकारी, इंप्रोवाइज् मेथड ऑफ़ स्टेचर मेकिंग/ मैन्युअल, सेटेलाइट फोन संचालन विधि, रोप नोट्स, प्राथमिक उपचार आदि की जानकारी दी। इस मौके पर कर्नल मयंक धस्माना, ले०कर्नल एल० बी० माल, सूबेदार पुरुषोत्तम सिंह, सूबेदार राज सिंह आदि उपस्थित थे।