कार्यशाला में दी सड़क सुरक्षा की जानकारी
पौड़ी। क्षेत्र में दुर्घटनाओं की बढ़ती संवेदनशीलता के मद्देनजर, जिला सड़क सुरक्षा समिति के चल रहे प्रयासों के तहत धुमाकोट में एक दिवसीय प्रथम प्रतिक्रिया और सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला में सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई।
एसडीएम धुमाकोट शालिनी मौर्य ने कहा कि प्रशासन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को कम करने के लिए निवारक शिक्षा और त्वरित प्रतिक्रिया प्रशिक्षण के महत्व पर जोर दिया जा रहा है। विशेषज्ञों ने आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआर और ट्रॉमा केयर रिस्पांस पर लाइव प्रदर्शन किए। इस मौके पर एआरटीओ कोटद्वार शशि दुबे, पौड़ी मंगल सिंह, टीटीओ जयंत वशिष्ठ, गबर सिंह आदि उपस्थित रहे।