पौड़ी को पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर पुनः स्थापित करने की एक महत्वपूर्ण पहल है कंडोलिया महोत्सव
पौड़ी। पौड़ी मुख्यालय में जय कंडोलिया पौड़ी महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से किया। इस मौके पर उन्होंने सरकारी दायित्वों के कारण पौड़ी में उपस्थित न हो पाने पर खेद व्यक्त किया और कहा कि मेरा मन और भावनाएं पूर्ण रूप से आप सभी के साथ जुड़ी हुई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महोत्सव द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न विभागों के विकास कार्यों को प्रदर्शनी के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। महोत्सव के माध्यम से उत्तराखंड की सांस्कृतिक, धार्मिक,साहित्यिक धरोहरों के संरक्षण के साथ-साथ नये कलाकारों को भी मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव न केवल हमारी समृद्ध, सांस्कृतिक वैभव का प्रतीक है,बल्कि पौड़ी को पर्यटन वैश्विक मानचित्र पर पुनःस्थापित करने की एक महत्वपूर्ण पहल है। महोत्सव में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने प्रतिभाग किया और बस स्टेशन पर विभिन्न विद्यालयों की झॉंकियों को सलामी दी। इस दौरान गढ़वाल राईफल्स आर्मी बैंड और स्कूली बच्चों ने शानदार झांकियों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान, सैनिक कल्याण अधिकारी करन सिंह रावत, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी, ब्लॉक प्रशासक पौड़ी दीपक खुगशाल, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष जसपाल सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।