मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परिवार संग की बाबा केदार की पूजा-अर्चना
रूद्रप्रयाग। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केदारनाथ धाम पहुंचकर पूरे परिवार के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन और पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की और बाबा केदार से आशीर्वाद लिया। केदारनाथ पहुँचने के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर और आस-पास की घाटी में फैले हिमालयी सौंदर्य का भरपूर आनंद लिया। हिमाच्छादित पर्वतों से घिरे इस तीर्थस्थल की दिव्यता और भव्यता ने मुख्यमंत्री और उनके परिवार को अभिभूत कर दिया।