हमले में घायल दिलावर की उपचार के दौरान मौत
देहरादून। 23 मई को वादी सोमदत्त शर्मा पुत्र दयानन्द शर्मा, निवासी टर्नर रोड देहरादून द्वारा थाना कोतवाली पटेलनगर में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीडित दिलवर थापा को जान से मारने की नियत से उन पर हमला किया था, जिसमें पीडित दिलवर थापा गम्भीर रुप से चोटिल हो गया।
तहरीर के आधार पर थाना पटेलनगर में तत्काल बीएनएस बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया था तथा घटना में शामिल अभियुक्त नदीम पुत्र शऱीफ निवासी टपरी कला सहारनपुर उ0प्र0 हाल पता झीवारेडी, पो0-कारबारी ग्राण्ट, पटेलनगर को गिरफ्तार किया था। लेकिन, गुरूवार को घटना में घायल दिलावर थापा की दून अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, जिसमें उपरोक्त मुकदमें में धारा 109/115 बीएनएस को हत्या की धारा 103 बीएनएस में तरमीम किया गया।