अवैध चरस के साथ ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
पौड़ी। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चीला डेम तिराहा के पास जाने वाले रास्ते में एक युवक को एक सौ अस्सी ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम विकास तोमर निवासी किशनपुर बराल थाना रमाला जिला बागपत उ.प्र.बताया है। बताया कि वह चरस को मंडावली बिजनौर क्षेत्र में जंगल में हुए भांग के पौधों से निकालकर इकट्ठा करने के पश्चात लाया है और बरामद चरस को ऋषिकेश क्षेत्र में देसी और विदेशी पर्यटकों को ऊंचे दाम में बेचने जा रहा था। पुलिस टीम में उप निरी. अनिल चौहान, का. चंद्रशेखर ओर केसर सिंह शामिल रहे।
लक्ष्मणझूला पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर टप्पेबाज
पौड़ी। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल द्वारा गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने शातिर टप्पेबाज को धर दबोचा है। घटनाक्रम के अनुसार नवनीत निवासी द्वारिका दिल्ली ने बीते रोज थाने आकर बताया की वह दिन में ऋषिकेश क्षेत्र से लक्ष्मण झूला में घूमने आया था तो भूतनाथ मंदिर के पास उसे दो युवक मिले जिन्होंने उसको बताया की वह उसे लक्ष्मणझूला जंगल में वॉटरफॉल दिखाएगे और मुझे जंगल में ले गए जहां पर उन्होंने मुझे बातों में उलझा कर मेरा वीवो कंपनी का फोन और मेरा डीएसएलआर कैमरा ओर पर्स चोरी कर दिया है, सूचना पर त्वरित ही थाने पर अज्ञात चोर युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक राहुल ठाकुर कां.चंद्रपाल और सुरेंद्र शामिल रहे।