यात्रियों को फलाहार व जूस किया वितरित
उत्तरकाशी। थानाध्यक्ष हर्षिल दीपक रावत व चौकी प्रभारी गंगोत्री प्रमोद उनियाल के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस द्वारा गंगोत्री धाम पर कड़कती धूप में दर्शन के लिए कतार में लगे श्रद्धालुओं को फल-फ्रूट एवं जूस वितरित कर स्वागत किया गया।
खोया पर्स लौटाया
उत्तरकाशी। मध्यप्रदेश से चारधाम यात्रा पर आयी महिला श्रद्धालु रेखा वर्मा का गंगोत्री धाम स्नान के दौरान पर्स खो गया था, जिसमें उनकी 15,000 रु0 की नकदी, मोबाइल व अन्य सामान था, फायर सर्विस कर्मी उत्तम सिंह गुसाईं, रवि कुमार एवं रोहित कुमार द्वारा पर्स को तलाश कर नकदी व अन्य सामान के साथ श्रद्धालु के सुपुर्द किया गया।