बद्रीनाथ धाम में हुआ सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सेंटर व ACLS एम्बुलेंस का उद्घाटन

अपर जिलाधिकारी चमोली विवेक प्रकाश ने किया लोकार्पण

 

 

देहरादून/चमोली। बद्रीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों को अब और अधिक उन्नत, सुगम और आपातकालीन चिकित्सा सहायता उपलब्ध होगी। शनिवार को अपर जिलाधिकारी चमोली विवेक प्रकाश ने सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सेंटर एवं ACLS (Advanced Cardiac Life Support) एम्बुलेंस का उद्घाटन किया। इस मौके पर डॉ. अरुण कुमार द्वारा मेडिकल सेवाओं पर आधारित पुस्तिका और डॉ. सपना बुढ़लाकोटी- इंचार्ज द्वारा हाई एल्टीट्यूड मेडिसिन सूची प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत उन्होंने वाइटल जांच करवाई और उपकरणों की गुणवत्ता की सराहना की। डॉ० सपना ने बताया की 2025 में बद्रीनाथ में सिक्स सिग्मा द्वारा यह सेवा तीन प्रमुख स्थानों माणा गाँव, श्री बद्रीनाथ मंदिर परिसर और

यूथ हॉस्टल (हेलीपैड के पास) – 24×7 मेडिकल टीम अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित होकर मेडिकल सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

बताया कि एसीएलस म्बुलेंस, बद्रीनाथ क्षेत्र की पहली उन्नत जीवन रक्षक एम्बुलेंस सेवा है। उन्होंने इस पहल को “बद्रीनाथ जैसे कठिन पर्वतीय क्षेत्र में जीवनदायिनी सेवा” बताया और यात्रियों के लिए विशेष सहयोग हेतु सिक्स सिग्मा को सराहा। इस अवसर पर सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विसेज के चेयरमैन कैप्टन आर. भारद्वाज के नेतृत्व में संस्था की वरिष्ठ चिकित्सा टीम डॉ. सपना, डॉ. अरुण, डॉ. भरत गुप्ता, सहित अन्य चिकित्सक एवं स्टाफ, यूथ हॉस्टल प्रमुख कैप्टन ए.एस. बरतवाल, स्टाफ नर्स मीनू, श्री सेंथिल कुमार व श्री सुरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *