स्कूली छात्र-छात्राओ को पढाया सडक सुरक्षा का पाठ
उत्तरकाशी। यातायात नियमों व सडक सुरक्षा के प्रति जनजागरुकता बढाने के उद्देश्य से निरीक्षक यातायाय संजय सिंह रौथांण के नेतृत्व में यातायात पुलिस उत्तरकाशी की टीम द्वारा शुक्रवार को पी0एम0 रा0आ0इ0 कॉलेज, मनेरी में सडक सुरक्षा, जीवन रक्षाष् कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली छात्र-छात्राओं को सडक सुरक्षा का पाठ पढाया गया। कार्यक्रम में निरीक्षक यातायात, संयज सिंह रौथांण द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव, सीटबेल्ट, दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग, बाईक स्टंटिंग, रैश ड्राइविंग आदि नियमों की उपयोगिता से सम्बन्ध मे जानकारी देते हुये सडक सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया।