पूर्व का एक ओर कारनामा, डिस्पेंसरी को भी औने-पौने दामों में दे दिया लीज पर
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के पूर्व नगर आयुक्त वरुण चौधरी नगर निगम को सराय स्थित 33 बीघा जमीन खरीद कर 58 करोड़ का तो चूना लगाकर गए ही हैं। वरुण चौधरी ने केवल एक अकेले यही कारनामा इस नगर निगम में नहीं किया है, बल्कि यहां से जाने से पूर्व खड़खड़ी स्थित एक डिस्पेंसरी को जो नगर निगम की थी को भी औने-पौने दामों में लीज पर दे गए।
बता दें कि खड़खड़ी में यह डिस्पेंसरी जिस प्राइम लोकेशन पर है, वहां पर 75 लाख से लेकर 1 करोड रुपए तक पगड़ी में दुकान मिलती है, चर्चा है कि वरुण चौधरी ने 50 लख रुपए लेकर यह जगह एक व्यक्ति को लीज पर दे दी। वरुण चौधरी के जाने के बाद उनके कारनामों की पर्ते खुल रही है तो यह प्रकरण भी निकाल कर सामने आया है, साथ ही करीब 20 करोड़ से जाते-जाते, लोगों के कुछ भुगतान करने के नाम पर अपना हिस्सा लेकर गए हैं। वरुण चौधरी ने हरिद्वार में रहते हुए खुलकर खेल किए हैं, यदि इनके अन्य कारनामो की भी जांच की जाए तो और भी बड़े-बड़े मामले सामने आ सकते हैं।