निःशुल्क कैंप का लोगों ने उठाया लाभ
देहरादून। हनुमान धाम सेवा समिति विकास नगर द्वारा हंस फाउंडेशन व आशा हॉस्पिटल विकास नगर के सौजन्य से आयोजित आंख, नाक, कान, गला और जनरल सर्जरी का निशुल्क कैंप का लोगों ने लाभ उठाया। कैंप में ढाई सौ लोगों को निशुल्क बीपी शुगर दवाई चश्मा आदि वितरित किए गए, लगभग 30 लोगों का आंख का ऑपरेशन करने के लिए चयनित किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष धीरज बॉबी नौटियाल, महंत विष्णु महावर, डॉ शैलेंद्र तिवारी, सभासद भारत कालरा, सुमन कसाव आदि उपस्थित थे।