मां भगवती देवी अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत बच्चों को वितरित की स्कूल बैग किट
हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार वर्ष 2026 को माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी वर्ष के रूप में भव्य रूप से मनाने जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर को सार्थक बनाने हेतु देशभर में रचनात्मक गतिविधियों और सामाजिक सरोकारों की शृंखला चलाई जा रही है।
इसी अभियान के अंतर्गत देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति युवा आइकॉन डॉ. चिन्मय पण्ड्या के नेतृत्व में हरिद्वार जनपद के खानपुर ब्लॉक के 11 राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 981 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग किट वितरित की गई। यह पहल केवल सामग्री वितरण का कार्य नहीं थी, बल्कि यह शिक्षा के प्रति सम्मान और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति समाज की प्रतिबद्धता का प्रतीक बनी। इस अवसर पर युवा आइकान डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने अपने वक्तव्य में कहा, गुरुदेव युगऋषि पं श्रीराम शर्मा आचार्यश्री चाहते थे कि प्रत्येक व्यक्ति शिक्षित और स्वावलंबी बने ताकि वह परिवार, समाज और राष्ट्र की सेवा में योगदान दे सके।ष् शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरि ने कहा कि शिक्षा सभी को समान रूप से मिलनी चाहिए। यह हर बच्चे का अधिकार है। इस दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय खानपुर, तुगलपुर, मोहनवाला, गुरुद्वारा बादशाहपुर, मांडोवाला, शेरपुर बेला, चंद्रपुरी कला, चंद्रपुरी खुर्द, नाईवाला, जोगावाला एवं दल्लावाला के शिक्षक, शिक्षिकाओं, नेशनल कॉलेज खानपुर के प्रबंधक घनश्याम गुप्ता, तुगलपुर ग्राम प्रधान श्यामपाल, ब्लॉक अध्यक्ष केहर सिंह, प्रमोद कुमार, सीआरसी से बबलू सिंह, बीआरसी से पवन वर्मा सहित शांतिकुंज से अजय त्रिपाठी, मंगल सिंह गढवाल आदि उपस्थित र
हे।