पुलिस ने शातिर वारंटी को किया गिरफ्तार
श्रीनगर गढ़वाल। पुलिस ने 2023 से फरार चल रहे वारंटी विपिन बल्लभ बहुगुणा पुत्र बुद्धि बल्लभ बहुगुणा निवासी डूंगरियो, मोहल्ला बेस अस्पताल श्रीकोट के पीछे, श्रीकोट से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त गिरफ़्तारी से बचने के लिए बार-बार घर से भागकर छिपने का प्रयास कर रहा था। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मुकेश गैरोला, हेड कांस्टेबल चरण सिंह, कांस्टेबल गंगा सिंह आदि शामिल थे।