एक सप्ताह में सुनिश्चित करें सभी विभागों के कार्मिकों का पंजीकरण: जिलाधिकारी
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि जिन विभागों के कार्मिकों का यूसीसी में अब तक पंजीकरण नहीं हुआ है, उनका पंजीकरण एक सप्ताह के भीतर हर हाल में सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित सीएचसी केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि पंजीकरण के नाम पर किसी भी केंद्र द्वारा मनमानी शुल्क वसूला जा रहा है, तो संबंधित के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाय। बैठक के दौरान शिक्षा विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी समेत द्वारीखाल, जयहरीखाल, दुगड्डा और थलीसैंण के बाल विकास परियोजना अधिकारियों को सख्त चेतावनी जारी की। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, सीओ सदर त्रिवेंद्र सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र बर्तवाल, एसडीओ वन आयशा बिष्ट, आबकारी अधिकारी तपन पाण्डे, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पौड़ी को लाया जाएगा पर्यटन मानचित्र पर
पौड़ी। पौड़ी को पर्यटन के नक्शे पर उभारने के लिये तथा पुराना वर्चस्व लौटाने के लिये 31 मई से 6 जून तक पौड़ी मुख्यालय में जय कंडोलिया पौड़ी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने जिला कार्यालय सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी, व्यापार सभा व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की। उन्होंने महोत्सव की सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने व कंडोलिया मंदिर में वार्षिक पूजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये
खतरें का कारण बन रहे पेड़ों को करें चिन्हित
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जनपद में खतरे का कारण बन रहे पेड़ों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रमुख मार्गों पर खड़े ऐसे संवेदनशील पेड़ो को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जाए और इस संबंध में की गई कार्रवाई की सूचना तत्काल प्रस्तुत करें।