पुलिस ने स्कूली बच्चों को किया बाल विवाह के प्रति सजग
उत्तरकाशी। बाल-विवाह मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के तहत मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक मनेरी मनोज असवाल के नेतृत्व में कोतवाली मनेरी पुलिस टीम द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज गंगोरी में आयोजित जन जागरुकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को बाल-विवाह के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान बताया गया कि बाल विवाह जैसी कुप्रथा एक गम्भीर बुराई के साथ-साथ हमारी बेटियों के भविष्य, उनके सपनों और शिक्षा के अधिकार पर सीधा प्रहार है, यह प्रथा उनके बचपन को छीन लेती है और उन्हें अज्ञानता, असमानता व गरीबी के चक्रव्यूह में धकेल देती है, हमें इस ओर ध्यान न देते हुये अपने पढाई अथवा अपने भविष्य पर फोकस करना है और अपने परिजनों को भी बाल-विवाह के प्रति जागरुक करना है।