गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में किए जाएं सतत प्रयास: जिलाधिकारी

 

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में किए जाएं सतत प्रयास: जिलाधिकारी

 

 

उत्तरकाशी। मंगलवार को आयोजित समग्र शिक्षा योजना एवं जिला खनिज न्यास के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत विद्यालयों की भौतिक अवस्थिति की समीक्षा करते हुए जीर्ण-शीर्ण एवं मरम्मत योग्य विद्यालय भवनों का प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में सतत प्रयास किए जाए और शिक्षण प्रणाली को आधुनिक तकनीकों से जोड़ा जाए।
जिलाधिकारी ने स्मार्ट एवं वर्चुअल क्लास रूम की स्थापना, विज्ञान व कंप्यूटर लैब के आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण तथा छात्र-छात्राओं को समुचित शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया। जिलाधिकारी ने विद्यालयों में स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर एवं खेल सामग्री जैसी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने क्लस्टर आधारित उत्कृष्ट विद्यालयों की समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग को उत्कृष्ट विद्यालयों का पुनः विश्लेषण करने के निर्देश दिए। ताकि ऐसे विद्यालयों के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के उन विद्यालयों की पहचान की जाए जहां मध्यान्ह भोजन हेतु प्रयुक्त रसोईघर (किचन) जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं तथा तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है। ऐसे मामलों में मनरेगा योजनांतर्गत समन्वय (डवटेलिंग) कर आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र कराए जाए, ताकि छात्रों को सुरक्षित और स्वच्छ भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके।
बैठक में एडीएम पीएल शाह, एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा, भटवाड़ी शालिनी नेगी, सीएमओ डॉ० बी.एस रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोठियाल, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) शैलेन्द्र अमोली, जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *