16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष ने किया केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण
रूद्रप्रयाग। 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया और आयोग के अन्य सदस्यों ने मंगलवार को बाबा केदारनाथ के दर्शन कर देशवासियों की सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।
इस दौरान उन्होंने केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में हो रहे विकास एवं पुनर्निर्माण के कार्य अत्यंत तेज गति और उच्च गुणवत्ता के साथ संपन्न किए जा रहे हैं। उन्होंने इन कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार और प्रशासन द्वारा जिस प्रकार श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है, वह प्रशंसनीय है। डॉ.पनगढ़िया ने यह भी कहा कि केदारनाथ धाम न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है,बल्कि यह हिमालय की गोद में स्थित एक अद्भुत प्राकृतिक धरोहर भी है। जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने आयोग के दल का स्वागत किया।