चार किलो गांजे के साथ ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
पौड़ी। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के निर्देश में गठित पुलिस टीम ने भूतनाथ टैक्सी स्टैंड के पास में एक युवक को करीब चार किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया। युवक ने अपना नाम सन्तोष पुत्र रामपाल निवासी ग्राम लीलार मुढिया, थाना बिसन्डा, तह.बिसलपुर, पीलीभीत, उ.प्र. बताया। युवक ने पूछताछ में यह भी बताया है की वह गांजे को कुछ दिन पहले ही गैरसैंण क्षेत्र में ट्रक चलाने वालों से खरीद करके ऋषिकेश लेकर आया है और वह बरामद गांजे को ऋषिकेश क्षेत्र में देसी और विदेशी पर्यटकों के साथ ही सन्यासी बाबाओं को ऊंचे दाम में बेचने जा रहा था। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी रामझूला उप निरी उत्तम रमोला, हेड का. सुवर्धन, राजीव कवि ओर पीआरडी जवान रवि बडोनी शामिल रहे।