मेडिकल का लाइसेंस किसी और के नाम पर, संचालित कर रहा था कोई और

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती द्वारा की गई मेडिकल पर छापेमारी

 

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय में मुखबिर की सूचना पर औषधि निरीक्षण करने टीम के साथ पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती, ज्वालापुर पुलिस और एएनटीएफ की टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से रचित मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई, जिसमें मौके पर नारकोटिक्स इंजेक्शन और नशीली दवाइयां बरामद हुई। जिसका मेडिकल स्वामी द्वारा कोई बिल नहीं दिखाया गया। मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध व्यक्ति द्वारा लाइसेंस भी नहीं दिखाया गया। गहनता से जांच करने पर लाइसेंस किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर बताया गया। और संचालक उक्त व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है।

टीम द्वारा फार्मासिस्ट के बारे में पूछने पर मेडिकल स्वामी द्वारा टाल-मटोल किया गया औऱ कोई संतोष जनक जबाब नहीं दिया गया। वहीं मौके पर से टीम ने एक युवक को हिरासत मे लिया। जिसने अपना नाम रजत बब्बर बताया और खुद को मेडिकल स्वामी होना बताया। इसके साथ ही ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर नगर में एक मेडिकल को निर्धारित से कम एरिया होने के कारण सम्बंधित टीम द्वारा मौके पर ही मेडिकल बंद कराया गया औऱ दुकान को निर्धारित एरिया में शिफ्ट करने कि हिदायत दी। टीम में ड्रग इंस्पेक्टर मेघा, अमित कुमार आजाद, हार्दिक भट्ट, ऋषभ धामा तथा पुलिस टीम बाजार चौकी एस.ई. देवेंद्र तोमर, हेड कांस्टेबल हिमेश औऱ कांस्टेबल दिनेश कुमार, एएनटीएफ, टीम में रणजीत सिंह तोमर, हेड कोंस्टेबल मुकेश कुमार, सुनील कुमार, हेंड कांस्टेबल, राज वर्धन भट्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *