कानपुर। महिला द्वारा पति की हत्या करने का मामला फिर से सामने आया है। पत्नि ने संबंधों का खुलासा होने पर प्रेमी जेठ के लड़के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। भतीजे को अपने चाचा की हत्या करते समय रहम नहीं आया।
कानपुर के साढ़ के लक्ष्मणखेड़ा गांव में 10 और 11 मई की रात में हुई धीरेंद्र पासी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने उसकी पत्नी और उसके भतीजे को गिरफ्तार किया है। पत्नी और भतीजे का अफेयर था। कैमरा लगने के डर से पत्नी ने प्रेमी भतीजे संग पति की हत्या कर दी।
कानपुर के साढ़ के लक्ष्मणखेड़ा गांव में 11 मई को घर के पीछे चारपाई पर मिले धीरेंद्र पासी की हत्या गांव में उसकी पत्नी रीना ने प्रेमी भतीजे सतीश (सगे जेठ के लड़के) के साथ मिलकर की थी। पति को दोनों के प्रेम संबंधों का पता चल गया था। वह घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाना चाह रहा था। इसी डर के चलते पत्नी ने पति को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर खिलाई। उसके बेसुध होने के बाद प्रेमी को घर बुलाया और आधी रात को लकड़ी के गुटके से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। साढ़ पुलिस ने रविवार को दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एडीसीपी महेश कुमार ने बताया घटना के दिन ही हत्यारे के घर के करीबी होने की आशंका थी।
धीरेंद्र की पत्नी रीना की कॉल डिटेल से चौंकाने वाले राज निकलकर सामने आए। रानी और उसके प्रेमी सतीश के बीच एक-एक दिन में 60 से 100 कॉल होने की डिटेल पुलिस को मिली। पूछताछ में दोनों के प्रेम संबंधों का खुलासा हो गया। पूछताछ में पता चला कि सतीश ने अपनी आईडी से दो सिम खरीदे। एक रीना को दिया और एक अपने पास रखा। घटना की रात दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे।
रीना को लगी कैमरे की भनक
पुलिस की जांच में सामने आया कि धीरेंद्र पासी घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए गेहूं बेचकर बीस हजार रुपये भी इकट्ठा कर लिए थे। कैमरे की भनक पर रीना ने उसकी सब्जी में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दी। फिर गर्मी होने की बात कह चारपाई घर के पीछे खुले में डाल दी। वहीं पति से बातें करती रही। धीरेंद्र गहरी नींद में सो गया, जबकि सास चंद्रावती और मासूम बेटे ओनल को कमरे के अंदर कूलर में सुला दिया था। फिर सतीश को घर बुलाकर बाथरूम के ऊपर रखे लकड़ी के गुटके से सिर में ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया।
लकड़ी के टुकड़े को धोने से फैला था पानी
पुलिस को सतीश ने बताया कि हत्या के बाद लकड़ी के गुटके को धोने के लिए बाथरूम में ले जाने से आंगन और कमरे में खून फैलता चला गया। उसने रीना के साथ मिलकर आंगन व कमरे की धुलाई की। कपड़े धुलने के बाद दोनों ने रात में ही बाथरूम में नहाया। फिर वह घर के बाहर बने बगीचे में जाकर सो गया। जब सब लोग शव को देख रहे थे। उसने बेहोश होने का नाटक किया था ताकि कोई उसपर शक न करे।
भाई के छत से गिरने से टल गया था हत्या का प्लान
भतीजे से प्रेम परवान चढ़ने के बाद रीना हर हाल में पति को रास्ते से हटाना चाहती थी। सतीश के मुताबिक धीरेंद्र की हत्या एक माह पहले होनी थी, लेकिन उसी उसी रात भाई मनीष के छत से गिरने से मामला टल गया था। धीरेंद्र का गांव के युवक से विवाद का फायदा लेने के लिए कीरत कुमार, उनके बेटे रवि और भाई राजू पर हत्या का आरोप लगा दिया।
घटना के दिन जांच पड़ताल देख बेहोश हो गया था सतीश
बीते 11 मई की सुबह धीरेंद्र पासी की निर्मम हत्या की घटना के बाद घर के अंदर पुलिस, फिंगरप्रिंट व डॉग स्क्वाड द्वारा गहनता से जांच पड़ताल कर रहे थे। पुलिस के आलाधिकारी, मीडियाकर्मी और ग्रामीणों की भीङ लगातार बढ़ती जा रही थी। तभी यह सब देख हत्या करने वाला प्रेमी भतीजा सतीश घर के बाहर बेहोश हो गया था। जिसे परिजन चारपाई में लिटाकर चेहरे में पानी के छीटें डालकर होश में लाए थे।
ये था मामला
कानपुर जिले के साढ़ इलाके में युवक की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। वह घर के बाहर सो रहा था, जबकि पत्नी और बुजुर्ग मां कमरे के अंदर थे। उन्हें हत्या की भनक तक नहीं लगी। 11 मई की सुबह दरवाजा खोलते ही चारपाई पर खून से लथपथ पति का शव देख कर चीख पड़ी। उसका रोना पीटना सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य हासिल किए। पत्नी ने गांव के ही दो सगे भाइयों और उनके लड़के पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।