बिछडों को अपनो से मिलवाकर लौटाई अलग-अलग परिवारों की खुशियाँ
देहरादून। देहरादून पुलिस एक ओर जहां नशे, चोरी सहित अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने का कार्य कर रही है, वहीं लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का भी पूरा प्रयास कर रही है। ऐसी ही मुस्कान पुलिस ने अपनों से बिछड़े बच्चों को मिलवाकर परिवार की खुशियां लौटाई।
केस 1, शनिवार को चौकी बालावाला थाना रायपुर देहरादून पर सूचना प्राप्त हुई कि अपर तुनवाला रायपुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में प्ले ग्रुप में पढने वाला एक 04 वर्षीय बालक स्कूल से बिना बताये कहीं गुम हो गया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से बच्चे की तलाश की गई। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे की गुमशुदगी की सूचना को प्रचारित, प्रसारित की गयी, जिस पर मात्र 01 घंटे अन्दर उक्त गुमशुदा बच्चे को चौकी जोगीवाला क्षेत्र में लावारिस अवस्था में घूमते हुए पुलिस द्वारा बरामद किया गया। बालक के परिजनों को चौकी में बुलाकर बालक को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
केस-2 ,थाना प्रेमनगर वादी निवासी प्रेमनगर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री घर वालों से नाराज होकर कही चली गई है, जिसे काफी ढूंढने पर भी वो नहीं मिल रही है। बालिका के मेरठ में होने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिक बालिका को मेरठ टोल के पास से एक रोडवेज बस से बरामद कर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।