शिविर में हुई निःशुल्क जांच, वितरित की दवाईंया
हरिद्वार। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल देहरादून की ओर से आयोजित कैंसर जागरूकता एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच होने के साथ ही उन्हें दवाईयां वितरित की गई। शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी कर्मेंन्द्र सिंह, महापौर किरण जैसल, विधायक आदेश चौहान और महामंडलेश्वर शिवानंद महाराज ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर परएएसपी विपिन कुमार, मंडल अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, पार्षद सुमित त्यागी, प्रिंसिपल हरिद्वार सचिन जोशी, प्रिंसिपल रुड़की प्रदीप कुमार शर्मा, प्रिंसिपल ऋषिकेश सुनील दत्त कोठारी आदि उपस्थित थे।