स्वास्थ्य सेवाओं की घोर लापरवाही के खिलाफ निकाला जुलूस
उत्तरकाशी। जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के लिए कांग्रेस ने जुलूस निकालकर सीएमओ का घेराव किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनीष राणा ने कहा है कि जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं तथा डॉक्टरो की लापरवाही के कारण लोगों को जान गंवानी पड़ रही है। दो दिन पूर्व जिला महिला अस्पताल की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत हुई थी। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस रावत का कहना है कि जांच बैठा दी गई है, एक सप्ताह में पता चल जाएगा कि महिला की मौत किस कारण से हुई। इस मौके पर दिनेश गोड़ विजेंद्र नौटियाल शमशेर बिष्ट भूपेश कुड़ियाल एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।