संयुक्त निरीक्षण कर त्वरित करें आपत्तियों का निस्तारण
पौड़ी। कोटद्वार क्षेत्र में मालन नदी पर आगामी मानसून से पूर्व प्रस्तावित बाढ़ सुरक्षा कार्यों की तैयारियों की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर सभी आपत्तियों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि दैवीय आपदा की दृष्टि से मालन नदी के संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा के कार्य अत्यंत आवश्यक हैं और इनकी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी अस्वीकार्य होगी। उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और आपत्तियों का प्राथमिकता पर निस्तारण के निर्देश भी दिये। बैठक में उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सैनी, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड दुगड्डा अनिल कुमार, अवर अभियंता विनोद कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।