बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति विकसित करेगा जादुई पिटारा: डॉ. धन सिंह रावत
देहरादून/पौड़ी। प्रदेश भर के प्राथमिक विद्यालयों में जादुई पिटारे के माध्यम से बच्चों में सीखने की समझ विकसित की जायेगी। इस पिटारे में बच्चों के लिये खिलौने, कठपुतलियां, दिलचस्प कहानियां उपलब्ध कराई गई है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एनसीईआरटी द्वारा इस खेल आधारित शिक्षण सामग्री को 3 से 8 आयु वर्ष के बच्चों के लिये तैयार किया गया है। इस जादुई पिटारे को प्रदेशभर के सभी प्राथमिक विद्यालयों में उपलब्ध कराया जायेगा।
प्रथम चरण में पौड़ी और पिथौरागढ़ जनपद के दो हजार से अधिक विद्यालयों में जादुई पिटारा उपलब्ध करा दिया गया है। जबकि शेष 11 जनपदों में जादुई पिटारा शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरूवार को अपने विद्यानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाबौं के ब्लॉक के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा विकसित खेल आधारित अधिगम सामग्री जादुई पिटारा वितरित किया।
इस अवसर पर डॉ.रावत ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के बुनियादी स्तर को मजबूत करने के लिये राज्य सरकार शिक्षा से संबंधित विभिन्न नवीन तकनीकों को प्रदेश में लागू कर रही है।
मंत्री ने किया जिला अस्पताल पौड़ी का निरीक्षण पौड़ी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिला चिकित्सालय पौड़ी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों से बातचीत कर सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। साथ ही उन्होंने तैनात चिकित्सकों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल पौड़ी में सभी व्यवस्थाओं को बेहतर किया जा रहा है। यहां पर सभी चिकित्सकों की तैनाती की गयी है। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा देने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर संस्कृत निदेशक आनन्द भारद्वाज व सहायक निदेशक मनोज सेमल्टी, विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र जुयाल, प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद आचार्य सहित अन्य उपस्थित थे।