सेवा के हाथ, सबके साथ उत्तरकाशी पुलिस
उत्तरकाशी। यमुनोत्री धाम पर उत्तरकाशी पुलिस व होमगार्ड के जवानों द्वारा विशाखापटनम आंध्र प्रदेश के नेत्रहीन श्रद्धालु शाही अभिजित सिंह(19 वर्ष) एवं आन्ध्रप्रदेश के दिव्यांग श्रद्धालु कोटेश्वर राव जी(उम्र 55) को मंदिर के दर्शन तथा वापस डण्डी-कण्डी प्वाइन्ट भिजवाने में मदद कर ड्यूटी के साथ मनवता का फर्ज अदा किया।