अवैध व मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए बनाएं ठोस रणनीति
उत्तरकाशी। अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने जिला मुख्यालय के वीसी रूम में एनकोर्ड की मासिक समीक्षा बैठक में जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और नियंत्रण संबंधी गतिविधियों की समीक्षा करते हुए विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय को और अधिक मजबूत करने के निर्देश देने के साथ ही ठोस रणनीति बनाने पर जोर दिया।
अपर जिलाधिकारी ने जिले में प्रतिबंधित मादक पदार्थों की जब्ती, नियमित चेकिंग अभियान चलाने और नशा मुक्ति केंद्रों के उचित संचालन और पुनर्वास के लिए प्रयास किए जाने, अवैध व मादक पदार्थों की खेती को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने और जन जागरूकता अभियानों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस पांगती, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, वन क्षेत्राधिकारी मयंक गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।