20 मई को आयोजित होगा तहसील दिवस
रूद्रप्रयाग। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में तहसील बसुकेदार में आगामी 20 मई को तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने हेतु समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से निर्धारित समय अनुसार आयोजित होने वाले तहसील दिवस में प्रतिभाग करने की अपील की है। साथ ही संबंधित राजस्व उप निरीक्षकों को भी आवश्यक तैयारियों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।