शराब पीकर वाहन चलाने वाले 5 चालक गिरफ्तार
श्रीनगर गढ़वाल। प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में कोतवाली श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्व संघन अभियान चलाते हुये 5 वाहन चालकों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उनके वाहनों को सीज कर दिया। पुलिस टीम में उ.नि. मुकेश गैरोला, हेड कानि. विनित पंवार, कानि दिनेश चौहान,पंकज, पी.आर.डी. कैलाश आदि शामिल थे।