मुख्यमंत्री ने किया निर्माणाधीन मां पूर्णागिरि मंदिर का निरीक्षण, दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नगला तराई

 

 

देहरादून / खटीमा । खटीमा  में 254 लाख की धनराशि से निर्माणाधीन मां पूर्णागिरी मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था को मंदिर कार्य को शीघ्र पूर्ण करने तथा मंदिर में पानी व शौचालय व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए । उन्होंने कहा प्रदेश में विकास कार्यों की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।  उन्होंने समयबद्धता पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जो कार्यदायी संस्था अथवा ठेकेदार अच्छा कार्य नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लोहिया हेड कैम्प कार्यालय में जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। इस अवसर पर विधायक शिव अरोड़ा, मेयर काशीपुर दीपक बाली, अनिल कपूर डब्बू, अध्यक्ष नगर पालिका खटीमा रमेश चंद्र जोशी, जिलाध्यक्ष बीजेपी कमल जिंदल, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा उपस्थित थे।

 

हरिद्वार के 42 स्कूलों में आयोजित योग व कला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया हुनर

 

 

हरिद्वार। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के तहत योग को जन-जन तक पहुँचाने और बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद के 42 स्कूलों में योग एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभाग का प्रदर्शन किया।
इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी हरिद्वार डॉ. स्वास्तिक सुरेश ने बताया कि बहादराबाद के राष्ट्रीय कन्या जूनियर हाई स्कूल की छात्रा राजनंदिनी ने प्रथम, वहीं साक्षी, राशि और आरुषि छात्राओं ने भी अपनी कला व योग प्रतिभा से सबका मन मोह लिया। बहादराबाद के राष्ट्रीय कन्या जूनियर हाई स्कूल की छात्रा रजनंदिनी, भगवानपुर के उजैफा, शिवानी और अजीम, लक्सर के विशाल, और खानपुर के दीपक सहित अनेक विजेताओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालयों के प्रधानाचार्य, ग्राम प्रधान और स्थानीय जनप्रतिनिधि ने विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी हरिद्वार डॉ. स्वास्तिक सुरेश ने कहा, ग्रामीण अंचलों में इस प्रकार की योग प्रतियोगिताएँ न केवल बच्चों में स्वस्थ जीवनशैली के बीज बो रही हैं, बल्कि बुजुर्ग और युवा पीढ़ी भी इससे प्रेरित हो रही है। हम इस मुहिम को हर विद्यालय तक ले जाने का संकल्प लेते हैं। राष्ट्रीय आयुष मिशन हरिद्वार के नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश उपाध्याय ने कहा, यह आयोजन केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में योग जागरूकता का अभियान है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कन्या जूनियर हाई स्कूल, बहादराबाद की प्रधानाचार्या कविता रावत, ग्राम प्रधान नरेश पाल, प्रधानाचार्य विजय कुमार, प्रीति त्यागी, डॉ मोनिका प्रभाकर, डॉ नवीन दास, डॉ सोरमी सोनकर, डॉ घनेन्द्र वशिष्ठ, डॉ विश्वजीत मांझी, डॉ मनीषा चौहान आदि उपस्थित थे।

 

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, जल्द होगा शपथ ग्रहण

 

 

हरिद्वार। रानीपुर मोड स्थित कार्यालय पर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की एक बैठक आहुत की गई। बैठक में यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रमोद गिरि ने उत्तराखंड पत्रकार यूनियन कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बताया कि संगठन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मनीष सिंह, रामेश्वर दयाल शर्मा, विकास चौहान, आनंद गोस्वामी, आवेश अंसारी को दी गई हैं।
संगठन मंत्री के तौर मनीषा सूरी व परवीन पेंगवाल और सचिव पद पर दीपक मौर्या, संयुक्त सचिव शमशेर अली, प्रचार मंत्री विजय सुब्रह्मण्यम, विशाल गोस्वामी को नियुक्त किया गया है जबकि कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर रिजवान अहमद, विजय कुमार बंसल, नौशाद खान, दिनेश शर्मा, धीरज शर्मा, सिद्धार्थ त्रिपाठी, कुलदीप सिंह ओर चंद्रशेखर गोस्वामी जिम्मेदारी सौंपी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि संस्था में मुख्य मार्ग दर्शक मंडल एवं विशेष आमंत्रित सदस्य मुदित अग्रवाल, डॉ. विशाल गर्ग, अश्वनी अरोड़ा, पंकज कौशिक, रुपेश वालिया, रविंद्र सिंह को नियुक्त किया गया। बैठक में प्रमोद गिरि ने कहा कि उत्तराखंड पत्रकार यूनियन पत्रकारों के हितों के लिए संकल्पित संस्था है किसी भी पत्रकार साथी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मार्गदर्शक मंडल के नेतृत्व में यूनियन की गतिविधियों को आगे बढ़ाया जाएगा, यूनियन के सभी पदाधिकारियों ने शीघ्र भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया।

 

न्यू कमलेश्वर मौहल्ला गेट पर लगा कूड़े का ढेर

 

 

श्रीनगर। नगर निगम श्रीनगर व प्रशासन की लापरवाही के कारण न्यू कमलेश्वर मौहल्ला गेट के सामने कूड़े का ढेर लगा है। इससे बीमारी फैलने का डर बना है। साथ ही भगवान कमलेश्वर मन्दिर और वहां से गुजरने वाले स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है।
लोगों को कहना है कि बार बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम श्रीनगर के कर्मचारी कूड़ा उठाने नहीं आते हैं। अगर जल्द ही न्यू कमलेश्वर मौहल्ला के गेट के सामने से कूड़े का निस्तारण नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने कहा कि पहले इस स्थान पर कूड़ादान रखा था, लेकिन पिछले कई महीनों से नगर निगम प्रशासन ने यहां से कूड़ादान हटा दिया है, जिससे स्थानीय लोग खुले में कूड़ा डाल रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। यहां पर सफाई की निरंतर व्यवस्था नहीं हो रही है। जिस कारण सामने भयंकर दुर्गंध फैल रही है।

 

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 23 चालकों के डीएल निरस्त

 

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। सोमवार को समस्त थाना, यातायात प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 23 वाहन चालकों के वाहनों को सीज कर उनके डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
इसी के साथ कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा सिद्धबली बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक वाहन (मैक्स गाड़ी) जो टनकपुर से बारात लेकर वापस आ रही थी उक्त मैक्स चालक द्वारा शराब के नशे में धुत होकर वहान चलाया जा रहा था पुलिस द्वारा वाहन चालक को मौके पर गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।

 

सफलता की कहानी: बवांसा मल्ला के नागेंद्र ने मुर्गी पालन से जगाई स्वरोजगार की उम्मीद
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना बनी स्वरोजगार का साधन

 

 

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खण्ड बीरोंखाल के युवाओं ने यह साबित कर दिखाया है कि यदि सरकारी योजनाओं का सही दिशा में उपयोग किया जाए, तो ग्रामीण क्षेत्र में रहकर भी आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण संभव है। क्षेत्र के युवाओं ने सरकार की मुर्गी पालन जैसी योजना का लाभ उठाकर सफलता की मिसाल कायम की है। ऐसी ही कहानी ग्राम पंचायत बवांसा मल्ला निवासी नागेन्द्र सिंह की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभागों को स्वरोजगार योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश दिये हैं। निर्देशों के अनुपालन में विभिन्न विभाग समन्वित रूप से ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। विकासखंड बीरोंखाल में भी उत्साही युवक मुर्गी पालन कर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। बीरोंखाल की ग्राम पंचायत बवांसा मल्ला निवासी नागेन्द्र सिंह रिवर्स पलायन का बेहतरीन उदाहरण हैं। कोरोना काल के दौरान नागेंद्र सिंह देहरादून से गांव वापस आ गए। गांव आकर उन्होंने स्वरोजगार की ठानी।उन्होंने शुरूआती दौर में 1500 चूजे खरीद कर मुर्गी पालन शुरू किया। इससे उनकी ठीक ठाक आमदनी हुई।
खंड विकास अधिकारी जयपाल सिंह पयाल ने बताया कि नागेंद्र की मेहनत को देखते हुए मनरेगा के अंतर्गत 40 हजार रूपये से मुर्गीबाड़ा का निर्माण कराया गया। जबकि बॉयलर फार्म योजना में उन्हे अनुदान के रूप में 60 हजार रूपये दिए गए। नागेंद्र बताते हैं कि एक चक्र में लगभग दो हजार चूजों का पालन किया जाता है। इनसे तीन माह में लगभग 160 क्विंटल मांस उत्पादन होता है। एक किलोग्राम मांस 120 से 135 रूपये प्रति किलोग्राम बिक जाता है। जिससे तीन माह में तीन से साढ़े तीन लाख रूपये तक का लाभ हो जाता है। उन्होंने बताया कि मुर्गे रखने के लिए उन्होंने अपने खर्चे पर पोल्ट्री फार्म निर्माण कराया है। सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने से उनके उद्यम को गति मिली है।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि न्यूनतम 500 बॉयलर चूजों के साथ बॉयलर फॉर्म की स्थापना के लिए अनुदान दिया जा रहा है।नागेंद्र को  विभाग की ओर से 15 रूपये प्रति चूजे के हिसाब से छह बैच के लिए 45 हजार रूपये अनुदान दिया गया। जबकि बाड़ा निर्माण के लिए 15 हजार रूपये भी दिए गए।

 

परिजनों से बिछड़े बच्चे को पुलिस ने मिलाया

 

 

रूद्रप्रयाग। अरमान अर्पित पुत्र राजेश कुमार नायक निवासी उड़ीसा उम्र 13 वर्ष जो श्री केदारनाथ धाम से वापसी के समय गौरीकुण्ड जाते वक्त अपने परिवार से बिछड़ गया था। चौकी प्रभारी भीमबली यशपाल सिंह व अधीनस्थ पुलिस बल द्वारा अनाउंसमेंट कर बालक के परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया जिसके फलस्वरूप कुछ समय उपरान्त बालक के चाचा आलोक नायक निवासी उड़ीसा चौकी पर आए जिनके द्वारा अवगत कराया गया कि अरमान अर्पित उनसे अलग हो गया था तथा वे भी अरमान की तलाश कर रहे थे। किसी यात्री द्वारा उनको बताया गया कि भीमबली के पास पुलिस वाले एक बच्चे के बारे में अनाउंसमेंट कर रहे हैं, जिसके चलते वे चौकी पर आये हैं, परिजनों द्वारा बालक को सकुशल मिलने पर पुलिस का आभार प्रकट कर अपने गन्तव्य के लिए प्रस्थान किया गया।

 

रुद्रप्रयाग में काकडागाड बर्ड वाचिंग नेचर ट्रेल का हुआ उद्घाटन

 

 

रूद्रप्रयाग। प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) डॉ. धनंजय मोहन ने सोमवार को काकडागाड बर्ड वाचिंग ट्रेल का उद्घाटन किया। सिंगोली-भटवाडी कैट प्लान के अतंर्गत इको टूरिज्म गतिविधि द्वारा स्थानीय रोजगार एवं आजीविका संवर्द्धन के उदेश्य से रुद्रप्रयाग वन प्रभाग द्वारा इस ट्रेल का निर्माण किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख वन संरक्षक ने अवगत कराया कि काकडागाड समृद्ध जैव विविधता के साथ बर्ड वाचिंग हेतु सर्वाधिक उपयुक्त स्थल है, जहाँ देश-विदेश से पर्यावरण एवं पक्षी प्रेमी विभिन्न प्रजाति के पक्षियों का दीदार करेंगे। इससे यहाँ नेचर गाइड व अन्य रूप में स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। बर्ड नेचर ट्रेल के उद्घाटन के अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी कल्याणी, उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. दिवाकर पंत, देवेन्द्र पुण्डीर, वन क्षेत्राधिकारी  हरीश थपलियाल, सुरेन्द्र नेगी, हरिशंकर रावत, पक्षी विशेषज्ञ यशपाल नेगी, लक्ष्मण नेगी सहित वन प्रभाग के अन्य कार्मिक व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

 

पंजाब से श्रीनगर पहुंची नाबालिग बालिका, पुलिस ने परिजनों के किया सुपुर्द

 

 

श्रीनगर-पौड़ी। महिला थाना श्रीनगर पर डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक नाबालिग लड़की श्रीनगर क्षेत्र में अकेले घूम रही है, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालिका को ढूंढकर महिला थाना श्रीनगर में लाया गया। उक्त नाबालिक बालिका से जानकारी करने पर नाबालिक बालिका द्वारा अपना नाम और उम्र 10 वर्ष निवासी लुधियाना पंजाब बताया गया।
बालिका से उसके परिजनों के मोबाइल की जानकारी की गई, जिसके पश्चात उपलब्ध मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करने पर ज्ञात हुआ कि उनकी बालिका दिनांक 30 अप्रैल 2025 से अपने घर राज कालोनी प्रेमनगर लुधियाना पंजाब से गायब है, जिसकी गुमशुदगी की सूचना उनके द्वारा थाना फोकल प्वाइंट लुधियाना पंजाब में दी गई थी श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना फोकल प्वाइंट लुधियाना पंजाब से सम्पर्क कर बालिका के बारे में अवगत कराया गया और नाबालिग बालिका के सकुशल श्रीनगर में होने की सूचना दी गई साथ ही उन्हें श्रीनगर आने हेतु कहा गया। जिस पर सोमवार को बालिका के पिता दीनानाथ व पंजाब पुलिस के एएसआई राजेन्द्र सिंह उनकी टीम महिला थाना श्रीनगर पहुंचे जिसके पश्चात आवश्यक कार्यावाही करने के पश्चात नाबालिग बालिका को  सकुशल उसके पिता व पंजाब पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

 

तांत्रिक विद्या के नाम पर परिवार से ठगे 40 लाख, तांत्रिक गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार
-तीनों आरोपियों को पुलिस ने मुरादाबाद यूपी से किया गिरफ्तार

 

 

कोटद्वार-पौड़ी। तांत्रिक विद्या, पितृदोष के नाम पर कोटद्वार के एक परिवार से लाखों रूपए ठगने वाले तांत्रिक गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने यूपी के मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया। जबकि गैंग के अन्य सदस्य फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।
20 अप्रैल 2025 को जय प्रकाश निवासी कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि अनिल, चेतराम, अशोक जोशी, दिनेश भगत, सोनू, राजकुमार व राजीव शर्मा द्वारा मेरी पत्नी को दैवीय प्रकोप के नाम पर डराकर पितृ दोष होने तथा परिवार को मारने की धमकी देने के नाम पर अलग-अलग स्थानों पर बुलाकर कुल 40 लाख 75 हजार रुपये ठग लिए। इस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर तत्काल पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने घटना को गम्भीरता को देखते हुए टीम का गठन किया। मामले में पुलिस ने साक्ष्य संकलन कर आरोपों की पुष्टि होने पर गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में नामजद अनिल पुत्र चैतराम व चैतराम पुत्र स्व. बत्तू निवासीगण ग्राम बहादरपुर, खादर काँठ, जिला-मुरादाबाद तथा दिनेश जोशी पुत्र स्व.फूलचन्द निवासी मोहडा पट्टी काँठ, जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को पुलिस टीम द्वारा मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया, जिनको न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
बाक्स
पूजा-पाठ के साथ भूत-प्रेत भगाने का करते थे काम
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह पूजा पाठ, तात्रिंक विद्या व भूत-प्रेत भगाने का काम करते हैं। वह आस्थावान लोगों को अपना शिकार बनाकर तथा उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उनको झाँसे में लेकर बन्द कमरे में दैवीय शक्ति का रुप दिखाकर डराते हैं, साथ ही देवी-देवताओ के नाम पर डराकर लोगों से भण्डारे के नाम पर, मन्दिरों में प्रसाद चढ़ाने के नाम पर व पित्रों की आत्मा की शान्ति कराने के नाम पर लोगों को डराकर पैसे ठग लिये जाते हैं।

 

भारतीय शासन एवं राजनीति पुस्तक हुआ विमोचन

 

 

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में सेवा दे रहे प्रोफेसर एम.एम.सेमवाल, डॉ. मनीष मिश्रा एवं डॉ. निभा राठी द्वारा संपादित पुस्तक भारतीय शासन एवं राजनीति का विमोचन भारतीय राजनीति विज्ञान परिषद् एवं राजनीति विज्ञान विभाग और  पंडित दीन दयाल उपाध्याय शोध पीठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में मेरठ विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ।
प्रो. एमएम सेमवाल ने बताया कि भारतीय राजनीति के विविध आयामों को प्रचलित पाठ्यक्रम के अनुरूप पुस्तक समाहित करती है। यह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य के दृष्टिगत तैयार की गई है। यह पुस्तक देश के सभी  विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम के आधार पर लिखी गई है। वरिष्ठ प्रोफेसर के अनुभव और उत्साही युवा प्राध्यापकों के योगदान से पुस्तक अधिक ग्रहणीय बनी है। इस मौके पर भारतीय राजनीति विज्ञान परिषद के अध्यक्ष कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित, मेरठ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, जामिया मीलिया इस्लामिया के कुलपति प्रो. मजहर आसिफ, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ट्राईबल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. आदिउपस्थित थे।

 

आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा मानसखंड मंदिर माला मिशन: मुख्यमंत्री
-साधना और आध्यात्म का भव्य और दिव्य केन्द्र है डोल आश्रम

 

 

देहरादून/अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को लमगड़ा, अल्मोड़ा स्थित डोल आश्रम में श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम न्यास के श्री पीठम स्थापना महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने 1100 कन्याओं का पूजन किया, माँ राजेश्वरी का अभिषेक तथा पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की सुख समृद्वि की कामना की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पहलगाम हमले पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहा है। हमारे सुरक्षाबलों ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा डोल आश्रम में आकर उन्हें हमेशा दिव्य ऊर्जा का अहसास होता है। बाबा कल्याणदास जी महाराज ने आश्रम में जिस प्रकार से श्रीयंत्र स्थापित किए हैं, वो आने वाले समय में  भारतवर्ष के साथ सम्पूर्ण विश्व के लिए श्रद्धा का केंद्र बनेगा एवं इस आश्रम में शान्ति, आध्यात्म और संस्कृति को जानने के लिए विश्वभर से लोग आयेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मानसखंड मंदिर माला मिशन के माध्यम से समस्त मंदिरों को अवस्थापना सुविधाओं से जोड़ रही है, ताकि आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा डोल आश्रम, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ युवाओं को भारतीय संस्कृति के बारे में शिक्षित करने का महान कार्य कर रहा है। हमारे जैसे सांस्कृतिक प्रदेश जहॉ पर इतने देवस्थान है इस भूमि में जन्म लेना अपने आप में बहुत बड़ा सौभाग्य है, यह आश्रम हमारी पुरानी सभ्यता, संस्कृति का जीती-जागती उदाहरण और मिशाल है। यह साधना और आध्यात्म का भव्य और दिव्य केन्द्र है। उन्होंने कहा राज्य सरकार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड को विकल्प रहित संकल्प के ध्येय के साथ आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर महाराज कल्याणदास, केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग अजय टम्टा, विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

 

वन क्षेत्र में उपजी भांग को किया नष्ट

 

 

पौड़ी। थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्रांतर्गत चीला नहर पटरी क्षेत्र में स्थित ग्राम कुनाऊ के आसपास के वन क्षेत्र के इलाकों में ऊपजी भांग के पौधों को नष्टीकरण किया गया। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की इस क्षेत्र में अभी भांग के पौधे तैयार हो रहे है ओर जिनको समय रहते नष्ट किया जाना आवश्यक है, जिससे भांग के पौधों से शरारती तत्व मादक पदार्थ के रूप में प्रयोग न कर सके। टीम में उप निरी. अभिनव शर्मा, भानु प्रताप सिंह, हेड का. सुनील राठी, पंकज, देवेश ओर शेखर तथा वन विभाग से डिप्टी रेंजर रमेश दत्त कोठियाल, वन आरक्षी नीलम, जवार पयाल, बलवंत आदि शामिल रहे।

 

चार दिवसीय गढ़वाल दौरे पर रहेंगे कैबिनेट मंत्री

 

देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत 14 से 17 मई तक गढ़वाल मंडल के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह अपनी विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के विभिन्न क्षेत्रों में विकास योजनाओं का जायजा लेंगे, साथ ही विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। इसके उपरांत डॉ.रावत चमोली जनपद का भ्रमण करेंगे, जहां वह चार धाम यात्रा से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं को परखेंगे। चमोली जिला मुख्यालय में कैबिनेट मंत्री स्थानीय प्रशासन की बैठक लेंगे, इसके साथ ही वह स्वास्थ्य,शिक्षा और सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी विभागीय अधिकारियों से लेंगे।

 

सीओ बड़कोट ने कियायमुनोत्री यात्रा रूट का निरीक्षण

 

 

उत्तरकाशी। पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट देवेन्द्र सिंह नेगी ने सोमवार को यमुनोत्री यात्रा रूट का बड़कोट से लेकर जानकीचट्टी तक निरीक्षण कर पुलिस ड्यूटियो को चेक किया गया। उन्होंने पुलिस चौकी जानकीचट्टी पर नियुक्त हेड कांस्टेबल राजेश शर्मा, हेड कांस्टेबल शूरवीर सिंह, हेड कांस्टेबल सुनीत लखेड़ा, पीआरडी स्वयंसेवक साधना को यात्रा सीजन के दौरान अच्छी ड्यूटी करने पर सम्मानित किया। इस दौरान थानाध्यक्ष बडकोट दीपक सिंह कठैत मौजूद रहे।

 

अपनी जन्मभूमि के प्रति निष्ठावान रहकर दें विकास में सक्रिय योगदान: बंशीधर तिवारी

 

देहरादून। सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के महानिदेशक एवं एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपनी जन्मभूमि के प्रति निष्ठावान रहते हुए उसके विकास में सक्रिय योगदान दे। उन्होंने कहा कि भले ही सकारात्मक पलायन हो रहा हो, फिर भी व्यक्ति को अपनी मिट्टी से जुड़े रहना चाहिए।

बंशीधर तिवारी उत्तरजन टुडे सेंचुरियन क्लब द्वारा आयोजित ’’पहाड़ कैसे हों आबाद?’’ विषयक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार पलायन को रोकने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सीमांत गांवों को पुनः बसाने के प्रयास हो रहे हैं। विगत तीन वर्षों में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है जिससे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों को लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि धामी सरकार का उद्देश्य पलायन रोकने के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाना है। महिला सशक्तीकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है। सरकार सामाजिक सहभागिता को भी इस दिशा में महत्वपूर्ण मानती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने की दिशा में सरकार संकल्पित है। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया
“मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई”: ताजबर सिंह जग्गी
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अपर आयुक्त तथा ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने कहा कि राज्य सरकार मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है। पूरे प्रदेश में मिलावटी उत्पादों की जांच हेतु छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ और शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। इसके लिए उपभोक्ताओं को जागरूक भी किया जा रहा है।
“पलायन रोकने में सामूहिक सहभागिता आवश्यक”: शैलेंद्र सिंह नेगी
ऋषिकेश के नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पलायन रोकने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग शहरों में बस गए हैं, वे अपने मूल गांवों की ओर भी ध्यान दें। उन्होंने भूमि बंदोबस्त एवं भूमि क्रय-विक्रय को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर मॉडल को उत्तराखंड में अपनाने का सुझाव दिया।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल गंभीर सिंह नेगी, राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, उत्तरजन टुडे के संपादक पी.सी. थपलियाल, ब्रिगेडियर बिनोद पसबोला, कर्नल (सेनि) राकेश कुकरेती, कर्नल (सेनि) यदुवीर सिंह रावत, ले. कर्नल उमेश रावत, विपिन बलूनी (एमडी, बलूनी ग्रुप), निशांत थपलियाल (चेयरमैन, आईटीएम) आदि उपस्थित रहे।

 

बेजुबानों पर अत्याचार से पशुप्रेमियों में रोष, पार्षद को सौंपा ज्ञापन

 

 

हरिद्वार। सोमवार को पशु प्रेमियों एवं देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने वार्ड नंबर 11 शिवमूर्ति एवं श्रवणनाथ नगर के पार्षद दीपक शर्मा से मिलकर निराश्रित एवं बेजुबान पशुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने को लेकर एक ज्ञापन दिया।
देवभूमि बधिर एसोसिएशन के सदस्य शिवम चौहान ने कहा कि हम वार्ड नंबर 11 में काफी वर्षों से कई निराश्रित एवं बेजुबान स्ट्रीट डॉग्स के भोजन और पानी की प्रतिदिन व्यवस्था करते है और उनके बंध्याकरण की जिम्मेदारी भी हमने अपने सामर्थ्य अनुसार उठाई है, ताकि स्ट्रीट डॉग्स की जनसंख्या पर नियंत्रण किया जा सके। परन्तु कुछ लोग जोकि बाहरी होने के साथ साथ हमारे वार्ड 11 के भी है। अपनी मानवता को भूलकर इन स्ट्रीट डॉग्स और उनके बच्चे को यह से हटाने की योजना बना रहे है। यह पूर्ण रूप से असंवैधानिक है। एसोसिएशन की प्रदेश प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने कहा कि निराश्रित एवं बेजुबान पर अत्याचार को हमारा एसोसिएशन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। संगठन ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा, एडवोकेट सागर सैनी, नकुल माहेश्वरी, विजय प्रसाद जोशी, मीनाक्षी बिष्ट, अनु अरोड़ा, वर्षा गुप्ता व अन्य सदस्य शामिल रहे। पार्षद दीपक शर्मा ने प्रतिनिधिमंडलों से कहा कि आपकी मांग बिल्कुल जायज है, बेजुबानों के समस्याओं और संरक्षण को लेकर पूरा प्रयास किया जाएगा।

 

इक्वाइन इन्फ्लुएंजा से राहत के बाद 3,410 घोड़े-खच्चर केदारनाथ रवाना

 

 

रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा में घोड़े-खच्चरों के संचालन पर लगी रोक अब धीरे-धीरे हटाई जा रही है। इक्वाइन इन्फ्लुएंजा वायरस डिज़ीज के चलते यात्रा में इन पशुओं के उपयोग पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन अब पशुपालन विभाग और जिला प्रशासन की सतर्कता और सक्रिय निगरानी के चलते हालात में सुधार आने लगा है। पशुपालन विभाग द्वारा कुछ दिन पहले दो घोड़े-खच्चरों को ट्रायल बेस पर यात्रा मार्ग में भेजा गया था। यह ट्रायल सफल रहा और इसमें शामिल पशुओं में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए। इसके बाद प्रशासन ने चरणबद्ध तरीके से यात्रा मार्ग पर जांच रिपोर्ट में नकारात्मक पाए गए पशुओं की आवाजाही की अनुमति देना शुरू कर दिया है।
सोमवार को शाम 5 बजे तक 3,410 घोड़े-खच्चरों ने यात्रियों को गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक पहुंचाया। पशुपालन विभाग ने बताया कि सभी पशुओं की स्वास्थ्य जांच की जा रही है और केवल स्वस्थ एवं पूरी तरह फिट घोषित पशुओं को ही यात्रा मार्ग पर भेजा जा रहा है। विभाग की टीम यात्रा मार्गों पर लगातार निगरानी बनाए हुए है,ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। यात्रा मार्ग पर भी 3 स्थानों पर पशु जांच केंद्र बनाए गए हैं, जिससे घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य पर निरंतर निगरानी रखी जा सके। जिला प्रशासन और केदारनाथ यात्रा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी भी पशुपालन विभाग के सहयोग से हालात पर नजर रखे हुए हैं।यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।

 

लाटू में आयोजित कार्यक्रम सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं है बल्कि यह आस्था, परम्परा और एकता का प्रतीक: मुख्यमंत्री
लाटू धाम में दर्शनोें के दौरान भारतीय सेना के शौर्य का भी मुख्यमंत्री ने किया अभिनन्दन

 

देहरादून/चमोली। चमोली के वांण गांव में सोमवार को पूजा अर्चना के बाद विधि विधान से सिद्धपीठ लाटू मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए हैं। इस मौके पर माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाटू धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना कर देश और राज्य की सुख समृद्धि और कल्याण की कामना की। उन्होंने कपाट खुलने के अवसर पर लाटू धाम पहुंचे सभी श्रद्धांलुओं का स्वागत और अभिनन्दन किया।
मुख्यमंत्री ने लाटू मंदिर में पूजा अर्चना के बाद आयोजित सभा का आगाज मां नंदा और लाटू देवता के जयकारे के साथ किया। इस दौरान उन्होंनेे पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से की गई कार्रवाई के लिए सैनिकों का अभिनंदन किया। कहा कि उत्तराखण्ड में चार धाम के साथ-साथ तुंगनाथ, रुद्रनाथ, जागेश्वर, आदि कैलाश आदिबद्री जैसे अनेकों महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल हैं। इसके साथ ही राज्य के छोटे-छोटे मंदिर राज्य की सांस्कृति परम्पराओं का संरक्षण करते हैं। मुख्यमंत्री ने लाटू धाम के ऐतिहासिक, सामाजिक और सांस्कृतिक महत्त्व की सराहना करते हुए कहा कि यह मंदिर हमारे हजारों वर्ष पुरानी परंपरा का प्रतीक है आज का यह कार्यक्रम केवल धार्मिक आयोजन नहीं है बल्कि यह आस्था, परम्परा और एकता का प्रतीक है। कहा कि लाटू धाम के मंदिर में आँखों में पट्टी बांध कर दर्शन करने कि परम्परा यह दर्शाती है कि आस्था सिर्फ आंखों से ने बल्कि हृदय से होती है। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड को भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाना चाहते है। जिसके लिए सरकार पौराणिक मंदिरो का जीर्णाेद्धार, सांस्कृतिक धरोहरों कि पहचान कर सरंक्षण करने के साथ ही मंदिरों के  आस-पास सुविधाओं का विकास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा वर्तमान में चारधाम यात्रा का संचालन किया जा रहा है। जो देश-दुनिया के सनातन मतावलम्बियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार चार धाम यात्रा को सुरक्षित और सुचारु बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके लिए हमारी सरकार आल वेदर रोड, चिकित्सा सुविधा, आपात समय में हेली सेवा उपलब्ध करवा रही है। जिससे चार धाम यात्रा पर आने वाले किसी भी तीर्थयात्री को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।


योजना बनाकर विकास कार्य करने का दिया आश्वासन इस दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां लाटू धाम के विकास के लिए योजना बनाकर कार्य करने का आश्वासन दिया। वहीं कुलसारी में उप जिला चिकित्सालय के निर्माण, बाढ़ सुरक्षा कार्य और हेलीपेड निर्माण को लेकर कार्य करने की बात कही। साथ ही उन्होंने स्थानीय जनता को विधायक की सभी मांगों को दीर्घकालीन, मध्यकालीन और अल्प समयावधि की योजनाओं में शामिल करने की बात कही।
मां नंदा देवी राजजात यात्रा की शुरू करें तैयारियां
इस दौरान उन्होंने आगामी 2026 में आयोजित होने वाली माँ नंदा देवी राजजात यात्रा के लिए सड़कों के साथ ही पार्किंग और यात्री सुविधाओं के विकास करने के लिए योजनाबद्ध कार्य करने की भी बात कही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मां नंदा देवी राजजात यात्रा के आयोजन को लेकर किए जाने वाले कार्यों को योजनाबद्ध और समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजजात यात्रा के कार्यों को लेकर सभी स्तरों पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी के सहयोग से आगामी 2026 में आयोजित होने वाली राजजात यात्रा को भव्य और दिव्य स्वरुप आयोजित किया जाएगा।


ये रहे मौजूद, इस मौके पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग विधायक अनिल, जड़ी-बूटी सलाहाकार समिति के उपध्यक्ष बलबीर घुनियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्णा सिंह, ब्लॉक प्रशासक दर्शन दानू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्णा सिंह, जिलाधिकारी संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

 

अन्य जनपदों में भी होगा सिविल डिफेंस का विस्तार, मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने दिए निर्देश
-गृह विभाग को जनपद व क्षेत्र चिन्हित करते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा

 

देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में सोमवार को उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों तथा सेना व पैरा मिलिट्री फोर्सेज के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए भविष्य के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने तथा विभिन्न आपदाओं के समय त्वरित व प्रभावी रिस्पांस करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों तथा एजेंसियों की आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि उत्तराखण्ड सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण और संवेदनशील है। राज्य की सीमाएं चीन और नेपाल से लगी हैं, इसलिए सतर्कता और पुख्ता तैयारी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए यह आवश्यक है कि सिविल डिफेंस के दायरे को प्रदेश के अन्य जनपदों में भी विस्तारित किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में अभी सिर्फ जनपद देहरादून ही सिविल डिफेंस जनपद के रूप में अधिसूचित है। उन्होंने सचिव गृह को प्रदेश के ऐसे जनपदों तथा क्षेत्रों को चिन्हित करने को कहा जिन्हें सिविल डिफेंस के रूप में नोटिफाई किया जा सकता है। उन्होंने इसे लेकर शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, डिप्टी जी0ओ0सी सब एरिया आर.एस. थापा, प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव गृह शैलेश बगौली, सचिव नितेश कुमार झा, सचिव सचिन कुर्वे, सचिव डॉ0 आर. राजेश कुमार, महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा डॉ0 पी.वी.के. प्रसाद, कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

विभागों के साथ बेहतर समन्वय के प्रयास किए जाएं
देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि आपदाओं का प्रभावी तरीके से सामना करने के लिए यह आवश्यक है कि विभिन्न विभागों, संस्थानों तथा एजेंसियों के मध्य आपसी सामंजस्य का मजबूत होना नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, पेयजल, विद्युत, अग्निशमन, परिवहन, आईटी विभाग, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, बीआरओ आदि विभागों के बीच अच्छा सामंजस्य होना जरूरी है। जितना अच्छा समन्वय होगा, आपदा के समय उतना बेहतर काम किया जा सकेगा।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र मुख्य कंट्रोल रूम होगा
देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि आपदाओं के दृष्टिकोण से यूएसडीएमए स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र मुख्य कंट्रोल रूम रहेगा। प्रदेश में स्थापित अन्य विभागों के कंट्रोल रूम नियमित तौर पर सूचनाओं को एसईओसी के साथ साझा करेंगे। विभिन्न आपदाओं के समय समन्वय एसईओसी से किया ही जाएगा।
सायबर वॉरफेयर पर भी नजर रखी जाए
देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने किसी भी आपात स्थिति के लिए संचार व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने साइबर वारफेयर से निपटने के लिए भी आईटी विभाग को हर पल एलर्ट रहने तथा समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
फेक न्यूज पर रखें निगरानी
देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सोशल मीडिया में फेक न्यूज की भी निगरानी करने तथा भ्रामक खबरें और सूचनाएं प्रसारित करने वाले लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सूचना तथा पुलिस विभाग को इस पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि किसी भी प्रकार की न्यूज तथा पोस्ट को प्रसारित करने से पहले जांच कर लें कि सूचना सही है या नहीं। ज्ञातव्य है कि फेक न्यूज को पोस्ट करने वाला व्यक्ति जितना दोषी है, उतना ही दोषी उसे प्रसारित और रिपोस्ट करने वाला व्यक्ति भी है और कानून तथा आईटी एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही के प्रावधान हैं।

 

आतंकवाद के विरूद्ध देश के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है मोदी जी का संदेश

 

 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज राष्ट्र के नाम दिए गए संदेश को आतंकवाद के विरुद्ध देश के दृढ़ संकल्प का प्रतीक बताया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आज का राष्ट्र के नाम संबोधन प्रत्येक भारतीय के मन में गर्व और आत्मविश्वास का संचार करता है। श्ऑपरेशन सिंदूरश् के माध्यम से भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से पाकिस्तान द्वारा दी जाने वाली परमाणु धमकियों को दृढ़ता से खारिज किया और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के संकल्प को दोहराया है, वह नए भारत की वैश्विक स्थिति को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए हैं। ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों से यह सिद्ध होता है कि भारत अब किसी भी प्रकार की आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।

 

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना को दी बधाई

 

 

लक्सर। लक्सर कोतवाली में आयोजित सर्वधर्म सभा में सभी धर्मों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर भारतीय सेना को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई दी। इस मौके पर एसडीएम सौरभ असवाल, सीओ नताशा सिंह, एसएसआई मनोज गैरोला सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने सेना के पराक्रम, बलिदान और समर्पण को सलाम किया और उनके परिजनों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

संत समाज का आशीर्वाद होता है सदैव मार्गदर्शक: गणेश जोशी

 

 

देहरादून। हरिद्वार पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जगतगुरु आश्रम के वार्षिकोत्सव समारोह में भाग लिया। इस दौरान मंत्री जोशी ने जगतगुरु शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर निरंजनी अखाड़ा कैलाशानंद गिरि महाराज, आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी महाराज से भेंट कर आगामी कुंभ तथा आध्यात्मिक चर्चा कर संतो का आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि संत समाज का आशीर्वाद सदैव मार्गदर्शक होता है। उन्होंने कहा कि संतों का मार्गदर्शन समाज को एक सकारात्मक दिशा देता है। उन्होंने आगे कहा कि आज हमारी सनातन परंपरा और आस्था जीवंत है तो उसका प्रमुख श्रेय हमारे मठों, अखाड़ों और संतों को जाता है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, अभिषेक गौड़, राहुल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *