कानून से बच रहे 18 वारंटियों को एक साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में किया हाजिर, कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में क्षेत्र में व्यवस्था में सुधार में गढ़े जा रहे आयाम

हरिद्वार। धार्मिक स्थलों से परिपूर्ण नगर कोतवाली क्षेत्र में व्यवस्थाओं में सुधार के नए आयाम गढ़ रहे कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस ने कानून से बच रहे 18 वारंटियों को कोर्ट में गिरफ्तार कर हाजिर किया है। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से फरार चल रहे वारंटियों में हडकंप मचा हुआ है।
नगर कोतवाली पुलिस ने अदालत की तारीख से तौबा करने वालों पर शिकंजा कसने का काम किया है। जहां 4 अप्रैल—2025 को कोतवाल रितेश के नेतृत्व में पुलिस ने 15 वारंटियों को पकड़कर कोर्ट में पेश किया था तो एक महीने बाद फिर से अभियान चलाकर एक साथ 18 वारंटियों को पकड़ा है। ये सभी अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी कर पकड़े गए, जिनमें 06 महिलाएं भी शामिल है। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि वारंटी हा या अन्य अपराधों में संलिप्त, बख्शे नहीं जाएंगे। इसी के साथ क्षेत्र में यातायात के साथ सभी व्यवस्थाओं में सुधार कार्य सुचारू रहेगा।
गिरफ्तार किए गए वारण्टी का नाम पता-
1- अमित कर्णवाल पुत्र स्व0 मंगल सिंह कर्णवाल निवासी निकट संतोषी माता मन्दिर, रामगढ नई बस्ती खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 43 वर्ष सम्बन्धित वाद सं0-1324/024 धारा 138 NI ACT।
2- आकाश पुत्र मुकुन्दी निवासी शिवकुटिया ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 27 वर्ष सम्बन्धित वाद सं0-1297/024 धारा 25/4 आर्म्स ACT.
3 – राजू पुत्र हरिओम निवासी झुग्गी झोपडी दीनदयाल पार्किंग रोडीबेलवाला हरिद्वार उम्र 23 वर्ष सम्बन्धित वाद सं0-1072/024 धारा 60 आबकारी ACT.
4- महेश कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी ई-2/35 ब्लाक-2 थाना विजय विहार बुध विहार फेस-1 नागलोई पश्चिम दिल्ली हाल पता अतर सिंह पुत्र किशोरी लाल निवासी चमगादड टापू को0नगर हरिद्वार उम्र 54 वर्ष सम्बन्धित वाद सं0-23933/023 धारा 60 आबकारी ACT थाना को0नगर हरिद्वार मय NBW मय गिरफ्तारी/सूचना मैमो।
5- मुस्तफा पुत्र नजरुल निवासी झुग्गी झोपडी लालजीवाला कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 30 वर्ष सम्बन्धित वाद सं0-3068/019 धारा 60 आबकारी ACT थाना को0नगर हरिद्वार मय NBW मय गिरफ्तारी/सूचना मैमो मय एक नफर महिला वारण्टी।
6- गंगा पत्नी अरविन्द गुप्ता निवासी पन्तदीप पार्किंग रोडीबेलवाला को0नगर हरिद्वार उम्र 30 वर्ष सम्बन्धित वाद सं0-23/022 मु0अ0सं0 560/21 धारा 8/21 NDPS ACT.
7- मोनू पुत्र प्रेम निवासी बाल्मिकी बस्ती मेला अस्पताल के सामने कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 39 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या 569/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
8- भगवती पत्नी मनोहर लाल शर्मा निवासी झलकारी बस्ती कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 60 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या 1206/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
9 – धर्मेन्द्र पुत्र तालेवर निवासी रानी गली भूपतवाला कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष सम्बन्धित वाद सख्या 248/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
10 – टीना पत्नी अंकित सिंह निवासी इन्द्राबस्ती इन्डस्ट्रीयल क्षेत्र कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 24 वर्ष स्मबन्धित वाद सं0 35/2025 धारा 60 आब0अधि
11 – जितेन्द्र उर्फ हरिओम पुत्र अशोक कुमार निवासी टंकी न0 6 कोतवाली नगर हरिद्वार वाद संख्या 2141/24 धारा 60 आब0अधि0
12- रोहित पुत्र मांगेराम निवासली म0न0 149 के टंकी न0 6 नहर पटी मायापुर हरिद्वार वाद सं0 10265/2022 धारा 60 आब0अधि0
13 — रीना पत्नी चन्द्रशेखर निवासी पी.डब्लू.डी कालोनी हरिदवार उम्र 41 वर्ष वाद संख्या 140/24 धारा 138 एन.आई.एक्ट व वाद संख्या 139/2024 धारा 138 एन.आई.एक्ट।
14- अनिल पुत्र स्व0 सन्तराम निवासी- नई बस्ती भीमगौडा तबले वाली गली कोतवाली नगर हरिद्वार Crime No-1116/23 धारा-323, 354,504,506 भादवि उम्र-50 वर्ष।
15- विनय तोमर पुत्र मुकेश तोमर निवासी-म0न0-212, हिल बाईपास रोड, कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र-30 वर्ष अन्तर्गत धारा-125(3) CrPC.
16- दीपा पत्नी निशू निवासी- भीमगौडा कोरा देवी सूखी नदी खडखडी हरिद्वार उम्र-30 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या-6410/24 धारा-60 आबकारी अधिनियम
17 – शशि शर्मा पत्नी दिनेश कुमार शर्मा निवासी निरंजनी अखाडा मायापुर कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 45 वर्ष वाद संख्या 482/20 धारा 138 एनआई एक्ट।
18- रोहन पुत्र सुन्दर निवासी ब्रह्मपुरी निकट अम्बेडकर मूर्ती कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 38 वर्ष वाद संख्या-492/24 धारा-60 आबकारी अधिनियम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *