एचईसी कॉलेज में लगे नौकरी मेले में मिली सैकड़ों छात्र—छात्राओं को सुप्रसिद्ध कंपनियों में मिला जॉब, हर साल लगता है मेला, शिक्षा की गुणवत्ता में उच्च स्तर पर

हरिद्वार। एचईसी कॉलेज में हर साल की भांति इस सत्र में भी नौकरी मेला लगवाते हुए कॉलेज में अध्ययनरत छात्र—छात्राओं को नौकरी दिलाने का ​काम कराया गया। कॉलेज में शिक्षा की गुणवत्ता उच्च मानकों की है, जिसका परिणाम ये है कि कॉलेज का ग्राफ हर साल बढ़ता ही जा रहा है। कॉलेज चेयरमैन संदीप चौधरी का कहना है कि शिक्षा के मापदंडों को पूरा करते हुए छात्र—छात्राओं को शिक्षित करने के साथ उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना भी है।
एचईसी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर में आयोजित निःशुल्क ‘‘नौकरी मेला-2025‘‘ शुभारम्भ कॉलेज के चेयरमैन संदीप चौधरी, वाईस चेयरमैन अमित चौधरी, डीन एकेडेमिक डा0 तृप्ति अग्रवाल अरूण राणा, सौरभ शर्मा, कीर्ति हंस ने कम्पनियों के एचआर एक्जिक्यूटिव के साथ फीता काटकर एवं मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।
नौकरी मेलें में लगभग 1200 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। नौकरी मेले में कोका कोला में 43, थैमिस मेडिकेयर में 39, क्लाउड रेव में 86, टैक महिन्द्रा में 82, एक्सिस बैंक में 130, एक्सिस मैक्स लाईफ इंश्योरेन्स में 61, कैपरीलोन में 78, एडुक्यू में 88, एचडीबी फाईनेंश सर्विस 90, जस्ट डायल में 108, मनीपाल फिनटैक में 86, पॉलिसी बाजार में 84, यूसर्टिफाई में 83, कन्सट्र्क्ट में 49, एकम्स, 46, वैको बाईनरी में 49 छात्रों ने रोजगार हेतु साक्षात्कार में भाग लिया। जिसमें एचईसी संस्थान के अलावा अन्य राज्यों के 28 शिक्षण संस्थानों के छात्र शामिल हुए।
कम्पनियों द्वारा विभिन्न राउण्ड के साक्षात्कार के बाद 147 छात्रों का नौकरी हेतु चयन हुआ।
नौकरी मेले में, रितु मोदी, दीपशिखा, डा0 गौरव हटवाल उमराव सिंह, ललित जोशी, तारा सिंह, सपना सकलानी, नुपुर, राजा मनीष, राहुल, रीना पटवाल, रश्मि सक्सेना, विशाखा, वन्दना, उमीषा, उत्कर्ष, डा0 कमलकान्त, निधि जोशी, मिनाक्षी सिंघल, आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *