हमारे संवाददाता
रुड़की :- विधुत उपकेंद्रों पर कार्यरत लाइन मेंटेनेंस एवं राजस्व वसूली का कार्य करने वाले कर्मियों द्वारा पिछले कुछ समय से बिजली विभाग के दफ्तर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। उनका कहना था कि हमारा वेतन बहुत कम है। ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों को अत्यधिक कम मासिक वेतन दिया जाता है जो भी समय पर नहीं मिल पाता।
कर्मचारियों की मांग थी कि उन्हें किसी भी स्वयं सहायता समूह अथवा पीआरडी के माध्यम से विभाग मे सम्मिलित किया जाए ताकि उनकी स्थाई रूप से रोजगार की समस्या हल हो सके। कर्मचारियों ने इस संबंध में संबंधित विभाग और प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की मांग की थी, परंतु कई दिनों तक इस पर किसी तरह का कोई समाधान नहीं निकला। जिसके चलते कर्मचारियों को बिजली विभाग के दफ्तर पर धरना प्रदर्शन करना पड़ा।
कई दिनों से चले आ रहे विभाग और कर्मचारियों के बीच किसी तरह का कोई समझौता नहीं हो पा रहा था बिजली विभाग के कर्मचारियों को भारतीय किसान यूनियन रोड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड के साथ पूरे संगठन का समर्थन मिला। पदम सिंह रोड द्वारा अधीक्षण अभियंता अमित कुमार से वार्तालाप की गई तथा कर्मचारियों की छह मांगों में से 5 मांगो को मान लिया गया। अंतिम मांग को लिखित रूप में शासन स्तर पर कार्रवाई के लिए प्रेषित करने का आश्वासन दिया गया।