हमारे संवाददाता दिनाँक 13 जनवरी 2025
हरिद्वार।भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री अभिषेक सुंदरियाल का उत्तराखंड देवभूमि पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी सचिन दीक्षित ने भारतीय जनता पार्टी के अंग वस्त्र के द्वारा सम्मानित किया है। वही अभिषेक सुंदरियाल ने कहा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास बनाने वाली भाजपा सरकार बड़ी तेजी से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर हो रही है। उन्होंने सचिन दीक्षित को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तराखंड प्रदेश के 70 विधानसभा के नगर निकाय चुनाव भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए अपनी टीम के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करें।
सचिन दीक्षित ने पूरी टीम के साथ उन्हें भरोसा दिलाया और कहा कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से मेयर पद प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को जीत दर्ज करेंगे और देहरादून जनपद के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के समस्त वार्डों में पार्षद हो या सभासद के भारतीय जनता पार्टी का परचम बड़े जोर शोर से हर्षोल्लास के साथ लहराएगा।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड सचिन दीक्षित, भाजपा समर्थक मंच प्रबुद्ध मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लखबीर सिंह लकी, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय प्रतिनिधि अखिल खान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।