यशपाल राणा बोले जुबान का पाबंध हूं जो बोला करके दिखाएंगे, चुनावी जनसभा में उमड़ा जनसेलाब

हमारे संवाददाता दिनाँक 12 जनवरी 2025

 

रुड़की:-निर्दलीय प्रत्याशी अपनी धर्मपत्नी को चुनाव लड़ा रहे यशपाल राणा ने जनता से साफ कहा कि मैं जुबान का पाबंद हूं जो भी बोल दिया वह करके दिखाऊंगा। उनकी चुनावी जनसभा में क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी दिखी । सभी ने एक मत होकर यशपाल राणा के पक्ष में अधिक से अधिक वोट डालने की बात कही। 

शुक्रवार देर शाम सोत मोहल्ला स्थित सिटी पब्लिक स्कूल में निर्दलीय प्रत्याशी यशपाल राणा की विशाल चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया। चुनावी जनसभा में खुद यशपाल राणा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। जनसभा में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे यशपाल राणा का नय्यर काजमी सहित वहां के स्थानीय लोगों ने उनका फूल मालाओं से गर्म जोशी से स्वागत किया। विशाल जनसभा में लोगों का अपार उत्साह और समर्थन देखने को मिला। उन्होंने कहा यह जोश और विश्वास बदलाव की ओर हमारे हर कदम को और अधिक मजबूती प्रदान कर रहा है। जनसभा में जनता के साथ संवाद स्थापित करते हुए उन्होंने सभी से आने वाली 23 जनवरी को रुड़की के उज्ज्वल भविष्य और सर्वांगीण विकास के लिए श्रेष्ठा राणा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने अपील की। जनता का यह अभूतपूर्व समर्थन हमारे प्रयासों को नई ऊर्जा और प्रेरणा दे रहा है। यह विश्वास दर्शाता है कि रुड़की में सकारात्मक बदलाव का सपना अब जल्द ही साकार होने जा रहा है। इस अवसर पर चुनावी जनसभा में क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *