हरिद्वार ।शाह नजर अंसारी ने अपनी पत्नी पढ़ी-लिखी होशियार निशात प्रवीन का कांग्रेस से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए आवेदन किया था।लेकिन कांग्रेस से टिकट नही होने के बाद शाह नजर अंसारी ने अपनी पत्नी को आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया और कल उन्होंने नामांकन के अंतिम दिन अपनी पत्नी निशात प्रवीन का वार्ड नंबर 50 से नामांकन दाखिल किया। वही सागर अंसरी ने भी अपनी पत्नी पढ़ी-लिखी समाजसेवी शारिका वार्ड नंबर 50 से नामांकन दाखिल किया ।इस दौरान उन्होंने कहा की क्षेत्र की जनता उनके साथ है।वही पत्रकार,सामाजसेवी फुरकान अंसारी ने भी वार्ड नंबर 37 से नामांकन-पत्र दाखिल किया।फुरकान अंसारी ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि उन्हें पूरी आशा है कि जनता उनको वार्ड नंबर 37 से जिताकर जरूर भेजेगी।उन्हें मौका मिला तो इस क्षेत्र में विकास ही विकास होगा।अगर उन्हें जनता चुनती है तो बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए जाएंगे।उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं को घर घर तक पहुंचाया जायेगा।