उत्तरकाशी ( मोहन सिंह राणा)
युवाओं व आम जनजनमानस को नशा, साईबर व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहें जनजागरुकता अभियान के अंतर्गत आज 30 दिसम्बर 2024 को राजकीय इण्टर कॉलेज गौरसाली, राजकीय इण्टर कॉलेज कोटधार तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दिखोल में पुलिस द्वारा जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों की व्यापक जानकारी देते हुये नशा विरोधी शपथ दिलाई गयी, इस दौरान पुलिस द्वारा छात्र/छात्राओं को साइबर व महिला अपराध तथा सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत किया गया। छात्र/छात्राओं को साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 व आपातकालीन नम्बर 112 की जानकारी भी दी गयी।
वहीं थाना हर्षिल पुलिस द्वारा हर्षिल घाटी में बर्फवारी का लुत्फ उठाने आये सैलानियों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुये सभी को नशे से जागरुकता सम्बन्धी पम्पलेट वितरित किये गये।