हरिद्वार। जिले में तैनात तीन निरीक्षक पदोन्नति पाकर क्षेत्राधिकारी बने हैं। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने क्षेत्राधिकारी बनने पर उन्हें बधाई दी।
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून की ओर से जारी की गई पदोन्नति सूची में जिले में तैनात तीन निरीक्षक को क्षेत्राधिकारी पद पर प्रोन्नति दी गई है। एसएसपी ने मुख्यालय सभागार में बैच अलंकरण करते हुए तीनों अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। क्षेत्राधिकारी के पद पर पदोन्नत होने वाले महेश लखेड़ा 1998 में उपनिरीक्षक पद से सेवा शुरू की और 2014 में निरीक्षक बने, वर्तमान में वीवीआईपी सैल हरिद्वार में तैनात हैं। सुशील रावत 2002 में उपनिरीक्षक पद पर भर्ती हुए और 2015 में निरीक्षक बने, वर्तमान में यातायात निरीक्षक हरिद्वार के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। वहीं, जगदीश चंद्र पंत, 2002 में उपनिरीक्षक पद से सेवा शुरू की और 2014 में निरीक्षक बने, वर्तमान में यातायात निरीक्षक रुड़की के पद पर कार्यरत हैं। एसएसपी ने तीनों अधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि इस प्रोन्नति प्रक्रिया से निश्चित रूप से पुलिस का मनोबल बढ़ेगा और अधिक मनोयोग से कार्य करेंगे।