-एचआरडीए और नगर निगम की विभिन्न योजनाओं का सीएम करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण
सुमित तिवारी / दिनांक 20 दिसंबर 2024
हरिद्वार। आज धर्मनगरी को खेल के क्षेत्र में एक और उपलब्धि मिलने जा रही है। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की ओर से लगभग 20 करोड़ रूपये की लागत से तैयार किए गए सिटी स्पोर्टस कॉम्प्लैक्स का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही नगर निगम, एचआरडीए और खनन न्यास निधि की कुल 54 करोड़ 31 लाख 55 हजार की 239 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।
धर्मनगरी के चहुंमुखी विकास के लिए हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण लगातार प्रयासरत है। प्राधिकरण द्वारा शहर में विकास के तमाम निर्माण कार्य पूर्ण कराएं गए हैं, तो कई अभी पाइपलाइन में हैं। आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिटी स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स को धर्मनगरी के खिलाड़ियों को समर्पित करेंगे। हरिद्वार में यह सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स न केवल स्थानीय नागरिकों के लिए खेल सुविधाओं का केंद्र बनेगा, बल्कि आगामी राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के मद्देनजर यह उत्तराखंड के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
यह कॉम्प्लेक्स खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगा और हरिद्वार को राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए एक उपयुक्त स्थल बनाएगा। स्थानीय स्तर पर जनसुविधाओं का सुधार, शिक्षा, और आधारभूत ढांचे के विकास से हर नागरिक को लाभ मिलेगा। इन योजनाओं के माध्यम से हरिद्वार को एक स्मार्ट और प्रगतिशील शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो न केवल पर्यटन का केंद्र होगा, बल्कि रोजगार और विकास का भी स्रोत बनेगा।
सिटी स्पोर्टस काम्प्लैक्स में ये मिलेंगी सुविधाएं
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की मुख्य परियोजना भल्ला स्थित नवनिर्मित सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण होने के साथ ही मां मंशा देवी स्वागत द्वार का विकास कार्य है। काम्प्लैक्स में खिलाड़ियों को क्रिकेट प्रैक्टिस पिच एवं बॉक्स क्रिकेट, लॉन टेनिस कोर्ट, फुटसल कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट एवं जिम, बैडमिंटन कोर्ट की सुविधा मिलेगी।
नगर निगम की इन योजनाओं का होगा शिलान्यास
सराय स्थित निगम भूमि पर गौ सदन का निर्माण कार्य।
15वें वित्त आयोग के अंतर्गत टाईड फंड से रिचार्ज पिट, वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य।
नगर निगम क्षेत्र में भगत सिंह चौक का सौंदर्यीकरण।
कनखल चौक बाजार का सौंदर्यीकरण।
आधुनिक फूड स्ट्रीट का निर्माण कार्य।
प्रेमनगर आश्रम चौक से भगत सिंह चौक को जाने वाली सड़क का हॉटमिक्स से सुधारीकरण कार्य।
शहर का चहुंमुखी विकास हमारी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री जी के विजन के अनुरूप हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण शहर में विकास कार्याे को प्राथमिकता से पूर्ण करा रहा है। भल्ला क्रिकेट स्टेडियम के बाद सिटी स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने में मील का पत्थर साबित होगा।
अंशुल सिंह, उपाध्यक्ष, हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण।