प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के लिए लम्बे समय से इंतजार कर रहे बेरोजगार नर्सिंग अधिकारीयों के *1455 पदों पर अंतिम परिणाम घोषित* होने पर *नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड ने माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद और आभार व्यक्त*, जिनके कारण आज 1455 परिवारों को रोजगार तथा प्रदेश मे स्वास्थ्य व्यवस्थायें सुदृढ़ हो रही है।साथ ही *महासंघ* के बेरोजगार नर्सिंग अधिकारीयों ने *चयन बोर्ड* मे जाकर *अंतिम परिणाम* घोषित होने के बाद *मुख्यमंत्री*, *स्वास्थ्य मंत्री* तथा *चिकित्सा चयन बोर्ड* के *अधिकारीयों* का धन्यवाद किया।
सभी बेरोजगारों ने चयनित होने पर मिठाईयां बटकर तथा आतिशबाजी कर खुशियाँ मनाई और मेडकल कॉलेज मे लम्बे समय से चल रही नर्सिंग अधिकारीयों की कमी को देखते हुए जल्द नियुक्ति होगी
इस समय नरसिंह महासंघ अध्यक्ष हर्ष व्यास, उपाध्यक्ष मनीष चौहान, प्रदेश प्रवक्ता प्रीती मेहता, प्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद उनियाल, लोकेन्द्र, उमेन्द्र, यशपाल,प्रेमलता स्वेता, साक्षी, प्रियंका, सालू, निधि, शत्रुधवन, रूबी, स्वाति,आदि लोग थे