*
हमारे संवाददाता दिनांक 25 नवंबर 2024
रुड़की :- स्वास्थ्य विभाग लगातार रुड़की और हरिद्वार क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध तरीके से चल रहे निजी अस्पतालों पर कार्यवाही कर रहा है, हाल ही में रुड़की में दो अस्पतालों को दंडनीय एवं जुर्माना की कार्यवाही कर चुके हैं।
मीडिया को जानकारी देते हुए सीएमओ हरिद्वार डॉ आऱ के सिंह ने बताया कि सभी निजी अस्पतालों को अलर्ट किया जाता है कि किसी भी प्रकार से कोई कोताई मरीज के साथ ना की जाए। जिस डॉक्टर के रजिस्ट्रेशन पर अस्पताल चल रहा है वह डॉक्टर वहां अस्पताल में मौजूद होना चाहिए अगर ऐसा नहीं मिलता है तो उस पर विभाग द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के जनता और मरीजों से भी अपील की है की पूरी जांच परख कर के ही डॉक्टर से अपना इलाज करवाये और यदी कोई आशंका लगती है तो विभाग को जरूर सूचित करें ताकि विभाग द्वारा अस्पताल की जांच की जा सके।
डॉ. आर.के. सिंह – सीएमओ हरिद्वार